टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 27 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), ‘प्रकाश है तो विकास है' योजना आदि शामिल है.
आईएएस अधिकारियों को संपत्ति का ब्यौरा देने का निर्देश
केंद्र सरकार ने देश के सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों से 31 जनवरी 2018 तक अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा दर्ज कराने का निर्देश दिया है. अगर अधिकारी ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें आने वाले वक्त में प्रमोशन और विदेशी पोस्टिंग में मुश्किलें आ सकती हैं. केन्द्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने केंद्र सरकार के सभी विभागों, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उनसे आईएएस अधिकारियों द्वारा 31 जनवरी 2018 तक अचल संपत्ति रिटर्न (आईपीआर) जमा कराने को कहा है.
भारत वर्ष 2018 में ब्रिटेन-फ्रांस को पीछे छोड़ दुनिया की टॉप पांचवीं अर्थव्यवस्था में शामिल: रिपोर्ट
सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (सीईबीआर) रिपोर्ट के मुताबिक भारत अगले साल वर्ष 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस को पछाड़कर दुनिया के पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी कर रहा है. उल्लेखनीय है कि इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में भारत ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी में जुट गया है. इस बढते दृष्टिकोण में दिखाया गया है कि ऊर्जा सस्ती और प्रौद्योगिकी की कीमतों में वृद्धि के संकेत दिए गए हैं.
वैज्ञानिकों ने दिमाग में आवाज पहचानने वाले हिस्से की खोज की
वैज्ञानिकों ने हाल ही में मानव मस्तिष्क के एक अत्यंत छोटे हिस्से की पहचान की है, जो न सिर्फ आवाज पहचानने में, बल्कि आवाजों में अंतर करने में मदद करता है. जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने बताया कि हमारे मस्तिष्क में पोस्टीरियर सुपिरियर टेंपोरल गाइरिस (एसटीजी) आवाज की पहचान के लिए जिम्मेदार है. यह दाहिने पोस्टीरियर टेम्पोरल लोब का एक भाग होता है जो स्तनधारी के दिमाग के चार प्रमुख भागों में से एक है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने 'प्रकाश है तो विकास है' योजना आरंभ की
उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर 2017 को राज्य के निर्धन परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाने हेतु नई योजना आरंभ की. यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आरंभ की गई. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ‘प्रकाश है तो विकास है’ योजना का आरंभ मथुरा के दो गांवों लोहबान और गौसाणा से किया.
अमेरिका के बाद ग्वाटेमाला भी अपने दूतावास यरूशलेम स्थानांतरित करेगा
ग्वाटेमाला ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निर्णय के बाद वह भी इज़राइल में अपने दूतावास को पवित्र शहर यरूशलेम में स्थानांतरित करने जा रहा है. यह कहा गया है कि इजरायल में अपने दूतावास को यरूशलेम में स्थानांतरित करने के लिए अमेरिका का पालन करना एक "संप्रभु निर्णय" है जो अन्य देशों के साथ संबंधों को प्रभावित नहीं करेगा. यूएनजीए (संयुक्त राष्ट्र महासभा) द्वारा अमेरिका के यरूशलेम प्रस्ताव को दो-तिहाई बहुमत के साथ ख़ारिज करने के बाद, ग्वाटेमाला ने यरूशलेम को इजरायल की राजधानी स्वीकार करने की घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation