टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 31 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से बेनजीर भुट्टो हत्याकांड, राष्ट्रीय पुरस्कार आदि शामिल है.
बेनजीर भुट्टो हत्याकांड मामले में परवेज़ मुशर्रफ भगोड़ा घोषित
पाकिस्तान की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया साथ ही मुशर्रफ की संपत्ति को जब्त करने के आदेश भी दिए. आतंकरोधी अदालत ने दो पुलिसकर्मियों को 17 साल की सजा सुनाई है. अदालत ने अन्य पांच आरोपियों को बरी करने के आदेश जारी किये.
महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान की
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने की योजना वर्ष 2000-01 में शुरू की गई थी. बच्चों के विकास और आईसीडीएस योजना के अंतर्गत संबद्ध क्षेत्रों में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय सेवाओं हेतु उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
भारत ने भूकम्प प्रभावित बागान पैगोडा के अनुरक्षण हेतु म्यांमार से समझौता किया
इस परियोजना के कार्यान्वयन से म्यांमार के साथ भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक क्षेत्र के प्रयासों को और मज़बूती मिलेगी. इस परियोजना से म्यांमार के लोगों के बीच भारत की ख्याति में व्यापक इजाफा होगा क्योंकि इसका धार्मिक महत्व के साथ-साथ पर्यटक महत्व भी है.
भारत और ब्राजील के बीच जेबू कैटल जेनोमिक्स हेतु एमओयू को मंजूरी
पारस्परिक सहमति प्रक्रियाओं के माध्यम से संयुक्त गतिविधियों के जरिए कैटल में जेनोमिक्स और सहयोगात्मक पुनर्जैविक प्रौद्योगिकियों के विकास को बढ़ावा मिलेगा. इस एमओयू से जेबू कैटल और उनके संसर्ग व भैंसों में जेनोमिक की अवधारणा की सुविधा प्राप्त हो सकेगी.
केंद्र सरकार ने हिंडन एयरपोर्ट से यात्री विमानों की उड़ान को मंजूरी प्रदान की
नागर विमानन सचिव आरएन चौबे के अनुसार केंद्र सरकार के इस निर्णय से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डा का दबाव कम होगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हिंडन बेस को दूसरे हवाई अड्डे के रूप में चलाने से इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उड़ानों के लिए स्लॉट जगह की कमी दूर हो सकेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation