टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से काकोरी कांड और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
UP सरकार ने बदला 'काकोरी कांड' का नाम, जानें क्या रखा
यूपी सरकार का मानना है कि 'कांड' शब्द भारत के स्वतंत्रता संग्राम के तहत इस घटना के अपमान की भावना को दर्शाता है. इस वजह से इसका नाम बदला गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 'चौरी चौरा महोत्सव' कार्यक्रम के तहत 'काकोरी ट्रेन एक्शन' की 97वीं वर्षगांठ मनाई.
काकोरी कांड के लिए हमेशा रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह समेत कुल दस क्रांतिकारियों को याद किया जाता है. यानी काकोरी कांड को अंजाम देने वालों में अधिकतर लोग ‘हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन’ से जुड़े थे.
चीन में कोरोना वायरस के बाद अब एंथ्रेक्स निमोनिया का मामला सामने आया, जानें कितना खतरनाक है यह बीमारी
बीजिंग सीडीसी के अनुसार, मवेशियों और भेड़ों में एंथ्रेक्स की मौजूदगी होती है. बीमार जानवरों या दूषित उत्पादों के संपर्क में आने से इंसान भी संक्रमित हो जाते हैं. संक्रमण के लगभग 95 प्रतिशत मामले त्वचा के संपर्क में आने के कारण होते हैं और इससे फफोले बनते हैं और त्वचा संबंधी विकृति पैदा हो जाती है.
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 08 अगस्त 2021 से बीजिंग ने कोविड-19 के मामले वाले प्रांतों से राजधानी आने वाले लोगों पर एक तरह से पाबंदी लगा दी है. वायरस के प्रसार को रोकने हेतु यात्रा संबंधी कई पाबंदियां लागू की गयी हैं.
ओलंपिक खेलों में अब शामिल किया जा सकता है क्रिकेट, ICC ने की तैयारी
आईसीसी पिछले कुछ समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिश कर रहा है. उसके इस दावे को बीसीसीआई का भी समर्थन हासिल है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल में इस पर अपनी राय स्पष्ट की थी. आईसीसी ने ओलंपिक कार्य समूह भी गठित किया है जो कि क्रिकेट को 2028 से ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनाने की दिशा में काम करेगा.
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाए इस पर लंबे अरसे से मांग उठ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मुद्दे पर पहले ही अपना रुख साफ कर चुका है. बीसीसीआई ने कहा है कि अगर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो भारत इसमें भाग लेगा.
विश्व शेर दिवस 2021: जानें इस दिवस का इतिहास और महत्व
एशिया में सबसे ज्यादा शेर भारत में पाए जाते हैं. एशियाई शेर भारत में पाई जाने वाली सबसे बड़ी प्रजाति है. इसके अतिरिक्त अन्य चार रॉयल बंगाल टाइगर, इंडियन लेपर्ड, क्लाउडेड लेपर्ड और स्नो लेपर्ड हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास दिन की सभी देशवासियों को बधाई दी है.
एक शेर का वजन 190 किलो तक और शेरनी का वजन 130 किलो तक होता है. जहां पर शेर होता है, वहां से आठ किलोमीटर की दूरी तक आप शेर की दहाड़ सुन सकते हैं. एक शेर की उम्र लगभग 16 से 20 साल की होती है. शेर के पसंदीदा शिकारों में हिरण, नीलगाय जैसे पशु आते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation