टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 13 सितंबर 2021

Sep 13, 2021, 18:45 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से US Open 2021 Final, भूपेंद्र पटेल और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs Hindi
Top Current Affairs Hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से US Open 2021 Final, भूपेंद्र पटेल और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

US Open 2021 Final: डेनियल मेदवेदेव ने नोवाक जोकोविच को हराकर जीता ग्रैंड स्लैम खिताब

डेनियल मेदवेदेव ने न्यूयॉर्क में आर्थर ऐश स्टेडियम में वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर यूएस ओपन पुरुष एकल, 2021 फाइनल में अपनी पहली ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीत ली है. रूस के विश्व नंबर 2 मेदवेदेव ने 1969 के बाद पहली बार एक ही वर्ष में यूएस, फ्रेंच, ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन में स्वीप करने के जोकोविच के सपने को समाप्त कर दिया है.

डेनियल मेदवेदेव एक रूसी टेनिस खिलाड़ी हैं. एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) के अनुसार, मेदवेदेव वर्तमान में वर्ल्ड नंबर 2 पर हैं जो उनके करियर की सर्वोच्च-एकल रैंकिंग है. उन्होंने यूएस ओपन 2021 के फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच को हरा दिया है. दरअसल, मेदवेदेव दुनिया के टॉप 3 रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं.

 

भूपेंद्र पटेल ने ली सीएम पद की शपथ, जानें विस्तार से

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत समेत बीजेपी के तमाम नेता शामिल हुए. मध्य प्रदेश, गोवा, हरियाणा के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. घाटलोदिया के विधायक भूपेंद्र पटेल ने राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.

पटेल समुदाय में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. जमीन जानाधार वाले भूपेंद्र पटेल बीजेपी के लिए पटेल वोट बैंक को साधने में सफल हो सकते हैं. अहमदाबाद के शिलाज क्षेत्र के निवासी भूपेंद्र पटेल ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. भूपेंद्र पटेल को मृदुभाषी कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है.

 

Jet Airways एक बार फिर भरेगी उड़ान, जानें कब से शुरू होगा घरेलू परिचालन

कंपनी के अनुसार, जेट एयरवेज की फ्लाइट 2022 की पहली वित्तीय तिमाही से घरेलू उड़ान शुरू होंगी. जबकि छमाही के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International Flights) भी चालू की जाएंगी. हालांकि फिलहाल ये विदेशी उड़ान कम दूरी की ही होंगी. एयरलाइन का कहना है कि वो अधिकारियों के साथ उड़ानों के स्लॉट और अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श कर रही है.

जेट एयरवेज के नए मैनेजमेंट जालान कलरॉक कंसोर्टियम के प्रमुख सदस्य मुरारी लाल जालान ने कहा कि जेट एयरवेज 2.0 का उद्देश्य साल 2022 की पहली तिमाही तक घरेलू परिचालन को फिर से शुरू करना है और अगले वर्ष की अंतिम तिमाही तक छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन भी शुरू होगा.

 

Oscar Fernandes: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का निधन, काफी दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

कर्नाटक के मंगलुरु में ऑस्कर फर्नांडिस ने अंतिम सांस ली. अस्पताल की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है. ऑस्कर फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कुछ हफ्तों से उन्हें मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें इसी साल योग करते हुए चोट भी लग गई थी, इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी.

ऑस्कर फर्नांडिस का जन्म 27 मार्च 1941 को कर्नाटक के उडुप्पी में ही हुआ था. वे 1980 में कर्नाटक की उडप्पी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. उसके बाद 1996 तक यहां से लगातार जीतते आए. उन्हें 1998 में कांग्रेस ने राज्यसभा भेज दिया. वे तब से बतौर राज्यसभा सांसद ही संसद के सदस्य बने हुए थे.

 

उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया, जानें वजह

बता दें कि ये परीक्षण ऐसे समय में किए गए हैं, जब अमेरिका के साथ चल रहे उत्तरी कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर जाती गतिरोध खत्म होने की भी संभावना नजर नहीं आ रही है. उत्तर कोरिया की खराब रणनीतिक व्यस्था और बढ़ रही भुखमरी के बीच हथियारों को लेकर उत्तर कोरिया की भूख बढ़ती जा रही है.

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने हाल ही में जानकारी देते हुए कहा कि क्रूज मिसाइल विकसित करने का काम बीते दो वर्षों से चल रहा था और 11 सितंबर तथा 12 सितंबर को परीक्षण के दौरान इसने 1,500 किलोमीटर दूर लक्ष्य सफलतापूर्वक मार की. उधर, मिसाइल टेस्ट के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News