टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 अक्टूबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार आदि शामिल हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने डब्ल्यूएचओ भारत सहयोग रणनीति 2019-2023 लॉन्च किया
इसका उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र के लक्ष्यों को प्राप्त करना एवं लोगों के स्वास्थ्य को अच्छा बनाना और स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाना है. स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य, सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य अहम स्वास्थ्य क्षेत्रों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त सीसीएस में वर्तमान की और उभरती हुई स्वास्थ्य जरूरतों और चुनौतियों को शामिल किया गया है.
Nobel Prize 2019: लीथियम बैटरी बनाने हेतु तीन वैज्ञानिकों को केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार
लीथियम आयन बैटरी के विकास में अति अहम भूमिका के लिए तीनों वैज्ञानिकों को चुना गया है. इनके सहयता से लीथियम आयन बैटरी की क्षमता दोगुनी हुई है. लीथियम आयन बैटरी अधिक उपयोगी होने से आज मोबाइल फोन, लैपटॉप एवं इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में उपयोग हो रही है.
फ्रेडरिक जूलियट केमेस्ट्री में सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति है. उन्होंने ये पुरस्कार 35 साल की उम्र में जीता था. अबतक में केमेस्ट्री पांच महिलाओं को ये पुरस्कार मिल चुका है. यह पुरस्कार साल 2018 में अमेरिकी वैज्ञानिकों फ्रांसेस अर्नाल्ड एवं जॉर्ज स्मिथ तथा ब्रिटेन की ग्रेगरी विंटर को एंजाइम के क्षेत्र में शोध हेतु मिला था.
Jammu and Kashmir में पर्यटकों की आवाजाही पर दो महीने से जारी प्रतिबंध हटा
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा की पर्यटकों को हरेक जरूरी सहायता मुहैया कराई जायेगी. जम्मू-कश्मीर को अब पहले की तरह ही पर्यटकों के लिए खोला जायेगा. केंद्र सरकार ने 02 अगस्त 2019 को बड़े आतंकी हमले की आशंका पर एडवाइजरी जारी की थी.
इस फैसले से राज्य सरकार के पर्यटन को फिर से बढ़ावा मिलेगा. अब फिर से घरेलू पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. घरेलू पर्यटकों ने घाटी के हालात को देखते हुए कश्मीर की ओर जाना लगभग बंद कर दिया है. बैठक में राज्यपाल ने यह भी बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय खोल दिये गये हैं.
World Mental Health Day 2019: जाने कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस?
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य विश्वभर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2019 की थीम ‘आत्महत्या की रोकथाम’ रखी गई है. विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ ने साल 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की स्थापना की थी.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक लगभग 450 मिलियन लोग विश्वभर में मानसिक विकार से ग्रस्त हैं. मानसिक रोग बहुत से प्रकार का होता है. इसमें मस्तिष्क से जुड़े प्रत्येक तरह की समस्याओं को शामिल किया जा सकता है. मानसिक रोग को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय आत्मविश्वास बढ़ाना और खुद की एहमियत एवं कीमत को समझना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation