टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 अक्टूबर 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - डेनमार्क ओपन बैडमिंटन और कृत्रिम चंद्रमा शामिल हैं.
चीन ने दुनिया के सबसे बड़े उभयचर विमान का पहला सफल परीक्षण किया
चीन में स्वदेश निर्मित तथा जल और थल दोनों सतहों पर कारगर विमान एजी600 (AG600) ने 20 अक्टूबर 2018 को पहले परीक्षण के तहत सफलतापूर्वक उड़ान भरी और लैंडिंग की. इसे दुनिया का सबसे बड़ा विमान कहा जा रहा है. इतना ही नहीं यह पूरी तरह से चीन में बनाया गया है.
चीन की सरकारी विमानन कंपनी एविएशन इंडस्ट्री कोरपोरेशन ऑफ चाइना द्वारा निर्मित इस विमान ने हूबेई प्रांत के जिंगमेन में उड़ान भरी और बाद में समुद्र में भी उतरा.
डेनमार्क ओपन बैडमिंटन: साइना नेहवाल ने रजत पदक जीता
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 21 अक्टूबर 2018 को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में रजत पदक जीता. वे फाइनल में ताइपे की ताई जू यिंग के खिलाफ 13-21, 21-13, 21-6 से हार गईं. वे ताई के खिलाफ लगातार 11वां मुकाबला हारी हैं.
हालांकि, टूर्नामेंट का फाइनल खेलने से साइना नेहवाल को वर्ल्ड वुमन सिंगल्स रैंकिंग में फायदा हुआ. वे फिर से टॉप-10 में पहुंच गईं. अमेरिका की बेलवेन झांग को एक स्थान का नुकसान हुआ. वे 11वें नंबर पर पहुंच गईं.
चीन द्वारा वर्ष 2020 तक कृत्रिम चंद्रमा लॉन्च किये जाने की घोषणा
चीन द्वारा हाल ही में वर्ष 2020 तक अपना 'कृत्रिम चंद्रमा' लॉन्च करने की घोषणा की गई. चीन का उद्देश्य शहरों में स्ट्रीट लाइट्स को हटाने तथा शहरी क्षेत्रों से बिजली की खपत तथा लागत कम करने के लिए यह कदम उठाया जायेगा.
चीन द्वारा यह कृत्रिम उपग्रह दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत के चेंगदू शहर में विकसित किया जा रहा है. चेंगदू एयरोस्पेस साइंस एवं टेक्नोलॉजी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम रिसर्च इंस्टीट्यूट कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन वू चुनफेड द्वारा इस बात की घोषणा की गई.
अमेरिका ने रूस के साथ परमाणु संधि समाप्त करने की घोषणा की
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 अक्टूबर 2018 को यह घोषणा की है कि अमेरिका रूस के साथ दशकों पुरानी इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस (आईएनएफ) संधि से अलग हो जायेगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं से यह बात नेवादा में होने वाली एक रैली के लिए निकलने से पहले की. उन्होंने आरोप लगाया कि रूस संधि का उल्लंघन कर रहा है. इस संधि के तहत एक खास श्रेणी के परमाणु हथियारों को समाप्त करने की व्यवस्था है.
भारत में 2014 से करोड़पति करदाताओं की संख्या 60 प्रतिशत बढ़ी: सीबीडीटी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 22 अक्टूबर 2018 को बताया कि पिछले 4 साल में 1 करोड़ रुपये से अधिक आमदनी दिखाने वालों की संख्या में 60% की बढ़ोतरी हुई है. बतौर सीबीडीटी, निर्धारण वर्ष 2014-15 में 1 करोड़ रुपये से अधिक आमदनी दिखाने वालों की संख्या 88,649 थी जो निर्धारण वर्ष 2017-18 में बढ़कर 1.4 लाख रुपये से अधिक हो गई.
आयकर विभाग की पॉलिसी मैकिंग बॉडी के अनुसार करोड़पतियों में पिछले चार साल में 68 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. उनके अनुसार 1 करोड़ से ज्यादा सालाना कमाई करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. जहां वर्ष 2014-15 में 88,649 आयकर दाताओं ने 1 करोड़ से ज्यादा की आय घोषित की वहीं वर्ष 2017-18 में यह बढ़कर 1,40,139 लाख हो गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation