टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 दिसंबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी कल नौ करोड़ किसानों के लिए पीएम-किसान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि एक बटन दबाकर मोदी नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे. बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छह राज्यों के किसानों के साथ संवाद भी करेंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की सातवीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से आई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम किसान सम्मान निधि के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बंगाल के पहले तेल एवं गैस रिजर्व को देश को किया समर्पित
पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने कहा कि कोलकाता से लगभग 47 किलोमीटर दूर स्थित पेट्रोलियम रिजर्व से उत्पादन शुरू हो गया है और निकाले जा रहे तेल को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की हल्दिया रिफाइनरी भेजा जा रहा है. यह राज्य में पहला तेल एवं गैस रिजर्व है.
ओएनजीसी ने भारत की आठ प्रोड्यूसिंग बेसिन की खोज के बाद सात में उत्पादन शुरू कर दिया है, जो भारत के तेल व गैस रिजर्व के 83 प्रतिशत हिस्से को कवर करता है. ओएनजीसी, जो देश का सबसे बड़ा तेल व गैस उत्पादक है. वह देश के हाइड्रोकार्बन उत्पादन में 72 प्रतिशत योगदान करता है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का किया उद्घाटन
इस हाईवे प्रोजेक्ट के निर्माण में लगभग 8,341 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा है इससे राजस्थान में विकास का मार्ग प्रशस्त करने से लेकर, राज्य में बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास होगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 21 दिसंबर को तेलंगाना में 14 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की वर्चुअल माध्यम से नींव रखी और उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में 13,169 करोड़ रुपये लागत की 765.66 किलोमीटर लंबी सड़कें शामिल हैं. राजस्थान के विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए, इन सड़कों का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी, सुविधा और आर्थिक विकास को बढ़ाना है.
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को मनाया गया
यह दिवस उपभोक्ता आंदोलन को अवसर प्रदान करता है और उसके महत्व को उजागर करता है. इसके साथ ही हर उपभोक्ता को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करने की प्रेरणा देता है. इस दिन लोगों को उपभोक्ता आंदोलन के महत्व को रेखांकित करने का अवसर मिलता है, साथ ही प्रत्येक उपभोक्ता को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में अधिक जागरूक करने की आवश्यकता भी रेखांकित होती है.
साल 2000 से लगातार चली आ रही राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाने की यह राष्ट्रीय परंपरा उद्देश्य रखती है कि राष्ट्र का हर एक उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति सजग हो और जागरूक रहे. इस साल राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस की थीम 'स्थायी उपभोक्ता' है. भारत में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation