टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 जुलाई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से इजरायली दूतावास और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
भारत और इजराइल मिलकर बना रहे हैं कोरोना टेस्ट किट, 30 सेकेंड में होगी कोरोना की जांच
इजरायली दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में इजरायल के विदेश, रक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालयों के नेतृत्व में भारत-इजरायल एंटी-कोविड-19 को-ऑपरेशन चलया जाएगा. इजरायली रक्षा मंत्रालय का उच्च श्रेणी का अनुसंधान एवं विकास दल तेल अवीव से स्पेशल फ्लाइट के जरिए नई दिल्ली पहुंचेगा.
बयान में कहा गया है कि इजरायली रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तर की अनुसंधान एवं विकास टीम नई दिल्ली आएगी. यह टीम 30 सेकेंड के अंदर कोविड-19 का पता लगाने वाली जांच किट विकिसित करने के लिए भारत के मुख्य वैज्ञानिक के. विजय राघवन और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ काम रही है.
काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 सामान्य परिचालन स्थिति में पहुंचा: प्रधानमंत्री मोदी
गुजरात में स्थित 700 मेगावाट की क्षमता वाले इस ऊर्जा संयंत्र के सामान्य परिचालन स्थिति में आना इस बात का संकेत है कि यह संयंत्र ऊर्जा उत्पादन के लिए अब तैयार है. यह देश का एकलौता सबसे बड़ा रिएक्टर है. यह स्वदेश में ही डिजाइन किया गया 700 एमडब्ल्यूई का केएपीपी-3 परमाणु संयंत्र मेक इन इंडिया का एक गौरवपूर्ण उदाहरण है.
काकरापार परमाणु ऊर्जा संयन्त्र, भारत का एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र है. काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र गुजरात के सूरत शहर से 80 किलोमीटर दूर ताप्ती नदी के किनारे स्थित है. केएपीपी-3 रिएक्टर देश का सबसे बड़ा हैवी वाटर रिएक्टर है, जिसे स्वदेशी तरीके से बनाय गया है. इसमें प्राकृतिक यूरेनियम को ईंधन के तौर पर डाला जाएगा.
फ्लिपकार्ट ने किया वॉलमार्ट के भारतीय थोक कारोबार का अधिग्रहण
इस कदम से फ्लिपकार्ट अगले महीने फ्लिपकार्ट होलसेल नामक एक डिजिटल मार्केटप्लेस लॉन्च कर सकेगी. इससे अमेज़न के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा करने के लिए इस ई-कॉमर्स फर्म की होलसेल ऑफररिंग्स को भी मजबूती मिलेगी. वॉलमार्ट 2009 से भारत में बेस्ट प्राइस होलसेल कैश-एंड-कैरी स्टोर्स चला रहा है.
भारत में वॉलमार्ट के कुल 28 थोक स्टोर्स, दो पूर्ति केंद्र और 1.5 मिलियन से अधिक सदस्य हैं, जिनमें बड़े पैमाने पर मॉम-एंड-पॉप स्टोर्स (किराना स्टोर) शामिल हैं. हालांकि, वॉलमार्ट इस व्यवसाय से पैसा नहीं कमा सका है. इस सौदे के तहत, वॉलमार्ट इंडिया के कर्मचारी फ्लिपकार्ट समूह में शामिल होंगे और कोई छंटनी नहीं की जाएगी.
झारखंड सरकार का कड़ा फैसला, मास्क न पहनने पर दो साल की सजा
झारखंड में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों को दो साल तक की जेल हो सकती है और एक लाख रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है. राज्य कैबिनेट की बैठक में 22 जुलाई 2020 को झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश-2020 को स्वीकृति दे दी गई है.
झारखंड कैबिनेट सचिव अजय कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से लॉकडाउन के संबंध में समय-समय पर दिशा-निर्देश लागू किए जा रहे हैं. झारखंड सरकार अब जुर्माने और दंड के प्रावधान संबंधी अध्यादेश पर राज्यपाल की अऩुमति लेगी. इसके बाद यह लागू हो जाएगा. छह माह के भीतर इसे विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation