टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 अक्टूबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारत बायोटेक और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी 27 अक्टूबर को 'सतर्कता' पर राष्ट्रीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी 27 अक्टूबर 2020 को शाम 5 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और इसका लाइव वेबकास्ट होगा. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे. सभी संगठनों को सलाह दी गई है कि वे कोविड-19 रोकथाम के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें. इसके अतिरिक्त, सभी संगठनों को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आर्थिक उपायों का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश दिया गया है.
इस सम्मेलन की गतिविधियों में सतर्कता संबंधी विषयों पर ध्यान दिया जाएगा. इसमें लोगों को जागरूक करना और नागरिकों की सहभागिता से सार्वजनिक जीवन में अस्मिता तथा सत्यनिष्ठा के भारत के संकल्प को पुष्ट करना है. केंद्रीय सतर्कता आयोग 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2020 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है.
यूरोपीय संघ के पर्यावरण मंत्रियों ने जलवायु कानून पर किया समझौता, वर्ष 2030 के लक्ष्यों पर बाद में होगी चर्चा
इस समझौते पर 23 अक्टूबर को लक्ज़मबर्ग की एक बैठक में, यूरोपीय संघ के पर्यावरण मंत्रियों द्वारा हस्ताक्षर किये गये और बुल्गारिया को छोड़कर, 27 सदस्यों में से किसी भी देश ने इस बिल को अस्वीकार नहीं किया. वर्ष 2050 तक शून्य गैस उत्सर्जन तक पहुंचने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में इस ब्लॉक की सहायता करने के उद्देश्य से ही इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं.
यह ऐतिहासिक जलवायु परिवर्तन कानून वर्ष 2050 तक यूरोप के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी की योजना का आधार निर्मित करेगा. इसके लिए भारी उद्योग से परिवहन तक सभी क्षेत्रों का पुन: आकार देना होगा और वार्षिक निवेश के लिए सैकड़ों अरब यूरो की आवश्यकता होगी. इस कदम से, वर्ष 2050 तक शुद्ध शून्य (गैस) उत्सर्जन तक पहुंचने के लिए यूरोपीय संघ का लक्ष्य कानून के माध्यम से निर्धारित किया जाएगा.
जून 2021 तक लॉन्च हो जाएगी कोरोना वायरस की स्वनदेशी वैक्सीन: भारत बायोटेक
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कंपनी को इस वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी है. हैदराबाद स्थित कंपनी ने 02 अक्टूबर को डीसीजीआई को आवेदन देकर अपने टीके के तीसरे चरण के लिए परीक्षण की अनुमति मांगी थी. कंपनी की योजना 12 से 14 राज्यों के लगभग 20,000 से अधिक लोगों को इस ट्रायल में शामिल करने की है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से विकसित कोवैक्सिन ऐसा टीका है. इस टीका में शक्तिशाली इम्यून सिस्टम विकसित करने के लिए कोविड-19 वायरस के 'मारे गए विषाणुओं' को शरीर में इंजेक्ट किया जाता है. वहीं भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्सीन 'कोवीशील्ड' बना रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 3 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जानें विस्तार से
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के किसानों के लिए 'किसान सूर्योदय योजना' की शुरुआत की है. इसके अतिरिक्त जूनागढ़ में गिरनार रोपवे तथा अहमदाबाद स्थित यू. एन. मेहता कार्डियॉलजी इंस्टिट्यूट ऐंड रिसर्च सेंटर से संबंद्ध पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल का भी उद्घाटन किया है.
किसान सूर्योदय योजना का लक्ष्य सिंचाई के लिए किसानों को दिन के समय ऊर्जा की सप्लाई करना है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक बिजली मिलेगी. राज्य सरकार ने साल 2023 तक ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर को इंस्टॉल करने के लिए 3500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation