टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 28 अगस्त 2019

Aug 28, 2019, 18:30 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 अगस्त 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-भारतीय रेलवे और पहली महिला फ्लाइंग यूनिट कमांडर आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs in hindi
Top Current Affairs in hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 अगस्त 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-भारतीय रेलवे और पहली महिला फ्लाइंग यूनिट कमांडर आदि शामिल हैं.

भारतीय रेलवे ने लिया फैसला, शताब्दी-तेजस ट्रेन में 25 फीसदी कम होगा किराया

दरअसल भारतीय रेलवे ने यह फैसला रोडवेज और सस्ती एयरलाइन से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते लिया है. यह जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. यह रियायत वातानुकूलित कुर्सी यान, एक्जीक्यूटिव कुर्सी यान सीटों के आधार पर किराये में दी जाएगी. आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क और अन्य अलग से लगाए जाएंगे. जिन ट्रेनों में साल 2018 में मासिक 50 प्रतिशत से कम टिकट बिकीं उनमें रियायत दी जाएगी.

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में रेलवे के किरायों में बढ़ोतरी ही देखी गई थी. मुख्यतौर से प्रीमियम ट्रेनों और एसी के किराये में खासी बढ़ोतरी हुई थी. मंत्रालय के अनुसार, जोन प्रबंधन को ट्रेन की सीटों का आरक्षण बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. योजना लागू होने के चार महीने बाद जोन प्रबंधन को कार्यान्वयन पर रिपोर्ट जमा करनी होगी.

एस धामी ने रचा इतिहास, बनीं देश की पहली महिला फ्लाइंग यूनिट कमांडर

वे देश की पहली ऐसी महिला वायुसेना अधिकारी हैं जिन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने हाल ही में हिंडन वायुसैनिक अड्डे में चेतक हेलीकॉप्टर के फ्लाइट कमांडर का प्रभार ग्रहण किया है. विंग कमांडर एस धामी हिंडन एयरबेस पर ‘चेतक’ हेलिकॉप्टर की एक यूनिट की फ्लाइट कमांडर का जिम्मेदारी संभालेंगी. वायुसेना की कमांड यूनिट में फ्लाइट कमांडर का पद दूसरे स्थान का पद है.

शालिजा धामी पंजाब के लुधियाना में पली-बढ़ी हैं. वे बचपन से ही पायलट बनना चाहती थी. भारतीय वायुसेना भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा और वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है. उन्होंने 15 साल के अपने करियर में ‘चेतक’ और ‘चीता’ हेलिकॉप्टर उड़ाती रही हैं.

सुनील गौड़ को पीएमएलए कोर्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया

सुनील गौड़ ने पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें पूरे मामले में 'किंगपिन' यानी मुख्य साजिशकर्ता करार दिया था. हाईकोर्ट की तरफ से पी चिदंबरम की याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई उनकी तलाश में जुट गई थी और 21 अगस्त 2019 को उन्हें उनके जोर बाग स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था.

सुनील गौड़ ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश पारित किया था. सुनील गौड़ ने अपने कार्यकाल के दौरान कई हाई प्रोफाइल और चर्चित मामलों की सुनवाई की. हाल ही में उन्होंने रतुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

IPS अधिकारी अपर्णा कुमार को मिलेगा तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार-2018

राष्ट्रीय साहसिक कार्य हेतु दिए जाने वाला देश का सर्वोच्च पुरस्कार जीतने वाली अपर्णा कुमार पहली आईपीएस अधिकारी हैं. इस सम्मान से अपर्णा कुमार को राष्ट्रपति 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में सम्मानित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट कर उन्हें इसके लिए बधाई दी है.

आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार इस समय आईटीबीपी के देहरादून सेक्टर में डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं. यह पुरस्‍कार चार श्रेणियों में दिया जाता है. यह पुरस्कार भू साहसिक कार्य, जल साहसिक कार्य, वायु रोमांच एवं जीवन पर्यन्‍त उपलब्धि के क्षेत्र में दिया जाता है. अपर्णा कुमार दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस अधिकारी भी हैं.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News