जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए मासिक करेंट अफेयर्स के तहत सप्ताहवार जानकारी प्रस्तुत कर रहा है. इसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह के प्रमुख करेंट अफेयर्स घटनाक्रम क्रमवार प्रस्तुत किये जा रहे हैं. इसमें निहित जानकारी परीक्षापयोगी हो सकती है.
जून 2019 करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: पहला सप्ताह, 1 जून से 8 जून तक
इस सप्ताह के प्रमुख करेंट अफेयर्स घटनाक्रमों में आप पढ़ सकते हैं – मेघालय में एनपीपी द्वारा रचा गया इतिहास, केरल में निपाह वायरस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव का सर्वोच्च सम्मान, अजीत डोभाल की पुनः नियुक्ति तथा भारतीय वायुसेना का लापता विमान आदि. करेंट अफेयर्स की दृष्टि से यह सभी घटनाक्रम बेहद महत्वपूर्ण हैं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं.
जून 2019 करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: दूसरा सप्ताह, 9 जून से 15 जून तक
इस सप्ताह के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुपयोगी सिद्ध हो सकते हैं. इस सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में शामिल हैं – बिहार सरकार द्वारा सभी वृद्धजनों के लिए पेंशन योजना जारी किया जाना, डीआरडीओ द्वारा स्वदेश निर्मित एचएसटीडीवी का सफल परीक्षण करना तथा इसरो द्वारा 2030 तक अन्तरिक्ष में अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करने की घोषणा एवं अन्य संबंधित घटनाक्रम.
जून 2019 करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: तीसरा सप्ताह, 16 जून से 22 जून
जून 2019 के तीसरे सप्ताह में हुए विभिन्न करेंट अफेयर्स घटनाक्रमों को एक ही स्थान पर दिया जा रहा है. इस सप्ताह के प्रमुख करेंट अफेयर्स घटनाक्रम हैं – गुजरात के बर्खास्त आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को उम्रकैद, बीजेपी सांसद ओम बिड़ला को 17वीं लोकसभा का नया स्पीकर चुना जाना, फेसबुक द्वारा लॉन्च कि गई लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी आदि. यह सप्ताह राजनीतिक एवं टेक्नोलॉजी से संबंधित घटनाक्रमों के लिए विशेष रूप से उल्लेखनीय है.
जून 2019 करेंट अफेयर्स चौथा सप्ताह: 23 जून से 30 जून
इस सप्ताह में करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण विभिन्न घटनाक्रमों का ब्यौरा उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने से मिल सकता है. इस सप्ताह के अहम करेंट अफेयर्स घटनाक्रम हैं - एक देश, एक राशन कार्ड योजना’, रेल मंत्री द्वारा रेलवे में 50% पदों पर महिलाओं की नियुक्ति, जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को छह महीने तक बढ़ाया जाना, असम एनआरसी की अतिरिक्त सूची प्रकाशित होना आदि.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation