उबर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) ट्रैविस कैलानिक ने 21 जून 2017 को पद से इस्तीफ़ा दे दिया. वे विश्व की सबसे बड़ी एप्प आधारित टैक्सी उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर के सह-संस्थापक एवं सीईओ थे.
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व ट्रैविस कैलानिक पर ऊबर के दफ्तर में यौन उत्पीड़न, भेदभाव एवं दुर्व्यवहार के मामलों को नजरअंदाज करने के आरोप लगा था.
उबर के दफ्तर में यौन उत्पीड़न, भेदभाव एवं दुर्व्यवहार के मामलों को नजरअंदाज करने के मामले में सीईओ ट्रैविस कैलानिक को शेयरहोल्डरों का विरोध झेलना पड़ रहा था. न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रैविस द्वारा पद छोड़ने की जानकारी दी.
पद छोड़ने पर कैलानिक ने कहा, “मैं दुनिया में अन्य किसी भी चीज़ से अधिक उबर से प्यादर करता हूं और इसे मैं निवेशकों के पद छोड़ने के अनुरोध पर छोड़ रहा हूं ताकि उबर वापस उभर सके.”
ट्रैविस कैलानिक
• ट्रैविस का जन्म 06 अगस्त 1976 को हुआ. वे एक अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर और बिजनेसमैन हैं.
• उन्होंने 1998 से 2007 के मध्य दो पीयर-टू-पीयर फाइल शेयरिंग कम्पनियों का निर्माण किया. इन कम्पनियों के नाम हैं स्कॉर एक्सचेंज एवं रेड स्वूश.
• जहां स्कॉर एक्सचेंज दिवालिया हो गई थी वहीं रेड स्वूश को एक अमेरिकन टेक्नोलॉजी कम्पनी के खरीद लिया.
• उन्होंने 2009 में ट्रांसपोर्ट कंपनी उबर की सह-संस्थापक के रूप में स्थापना की.
• वर्ष 2014 में फ़ोर्ब्स की 400 सबसे अमीर लोगों की सूची में उनका नाम 190वें स्थान पर था.
• दिसंबर 2016 में उन्हें अन्य सीईओ के साथ ट्रम्प के रणनीतिक फोरम में नियुक्त किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation