ब्रिटिश सरकार ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. यह जानकारी ब्रिटिश गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने 04 फरवरी 2019 को दी. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री साजिद जावेद ने तीन फरवरी को सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए.
विजय माल्या के पास अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिनों का समय है. मुंबई की एक अदालत ने फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून 2018 के तहत भगोड़ा करार दिया था.
दिसंबर में कोर्ट में लगा था झटका:
लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 10 दिसंबर 2018 को विजय माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था. ब्रिटेन की अदालत ने कहा था कि वह भारत सरकार की ओर से दिए गए आश्र्वासनों से संतुष्ट है, जिसमें जेल की एक सेल का वीडियो भी शामिल था.
विजय माल्या के खिलाफ केस क्या है?
विजय माल्या मनी लॉन्ड्रिंग और लोन की रकम दूसरे कामों में खर्च करने के अलावा 9,000 करोड़ रूपये का लोन वापस न करने के मामले का सामना कर रहे है. किंगफिशर एयरलाइन्स पर लगभग 9000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. यह कर्ज एसबीआई की अगुवाई वाले 17 बैंकों के समूह ने दिया था. मार्च 2016 में विजय माल्या भारत छोड़ कर लंदन चले गये थे.
इससे पहले विजय माल्या ने यूएसएल के साथ समझौता किया था जिसके तहत उन्हें कंपनी से हटने के एवज में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली थी. उस समय वह सभी 'पर्सनल लायबिलिटी' से वह मुक्त कर दिए गए थे. उसी समय से माल्या ब्रिटेन में हैं.
विजय माल्या की गिरफ्तारी:
भारत में फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर अप्रैल 2017 में स्कॉटलैंड यार्ड में विजय माल्या की गिरफ्तारी हुई लेकिन, जमानत पर छूट गया. उसके प्रत्यर्पण का मामला 4 दिसंबर 2017 से लंदन की अदालत में चल रहा था.
विजय माल्या के बारे में:
• विजय माल्या का जन्म 18 दिसंबर 1955 को कर्नाटक में मंगलौर के बंटवाल शहर में हुआ था.
• उनकी प्रारम्भिक शिक्षा कोलकाता के लॉ मास्टीने स्कूल से हुई. उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
• विजय माल्या पहली बार वर्ष 2002 में कर्नाटक से निर्दलीय सांसद के तौर पर चुनाव जीतकर राज्यसभा पहुंचे थे.
• विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस की स्थापना वर्ष 2005 में की थी. किंगफिशर एयरलाइंस को फरवरी 2013 में बंद कर दिया गया था.
• विजय माल्या को दुनिया भर के अमीर लोगों में ‘किंग ऑफ गुड टाइम’ के नाम से जाना जाता है.
• विजय माल्या वर्ल्ड इकॉनॉमिक्स फोरम द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर का 'कल का नेता' अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: न्यायिक अधिकारी के लिए दृष्टिबाधित विकलांगता की सीमा 50%: सुप्रीम कोर्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation