प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 15 मार्च 2017 को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इंडोनेशिया तथा किर्गिस्तान के साथ हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) की जानकारी दी गयी.
इस एमओयू में इंडोनेशिया और किर्गिस्तान के साथ युवा विनिमय कार्यक्रमों के आयोजन तथा युवाओं और खेल संबंधी मामलों पर द्विपक्षीय सहयोग की बात की गयी.
एमओयू के तहत इन कार्यक्रमों को जनता के सम्मुख रखा जाएगा. कार्यक्रम के लाभ:
• अंतर्राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम युवाओं के बीच विचारों, मूल्यों और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देते हैं और युवाओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य के विकास में सहायता करते हैं.
• इसके अतिरिक्त यह कार्यक्रम शांति और समझ को भी बढ़ावा देते हैं और देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करते हैं.
• युवाओं के लिए द्विपक्षीय विनिमय कार्यक्रमों से उत्पन्न होने वाले लाभ, जाति, धर्म और लिंग के बावजूद समान रूप से उपलब्ध होंगे.
• एमओयू के तहत कार्यक्रमों से भारतीय युवाओं को अपने ज्ञान और विशेषज्ञता का विस्तार करने में सहायता मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation