नागा विद्रोही संगठनों के साथ संघर्षविराम की अवधि अप्रैल 2018 तक बढाई गयी

Apr 21, 2017, 15:58 IST

केंद्र सरकार ने नागालैंड में शांति प्रक्रिया से जुड़े संगठनों के साथ जारी संघषर्विरासम समझौते की अवधि एक साल के लिए और बढ़ा दी है.

Union Government and Naga rebel groups agree to extend ceasefireकेंद्र सरकार द्वारा नागालैंड में शांति प्रक्रिया बनाये रखने के लिए इससे सम्बंधित संगठनों के साथ संघर्षविराम की अवधि अप्रैल 2018 तक बढाई गयी.  

केंद्र सरकार ने नागालैंड में शांति प्रक्रिया से जुड़े संगठनों के साथ जारी संघषर्विरासम समझौते की अवधि एक साल के लिए और बढ़ा दी है.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार नेशनल सोशलिस्ट कांउसिल ऑफ नागालैंड के दोनों गुट एनएससीएन (आर) और एनएससीएन (एनके) के साथ भारत सरकार ने संघर्ष विराम जारी रखने का फैसला किया है.

CA eBook


मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार 28 अप्रैल को खत्म हो रही संघर्ष विराम समझौते की अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ाते हुए सरकार ने दोनों संगठनों के खिलाफ सैन्य अभियान नहीं चलाने की पहल की है.

अलग नागालैंड के गठन की मांग कर रहे दोनों सगंठनों के साथ भारत सरकार ने बातचीत के रास्ते हिंसक संघर्ष को रोकने और समस्या के समाधान का विकल्प अपनाया है.

नागा विद्रोही संगठन


यह संगठन इलाके के उन कई संगठनों में शामिल हैं जो चीन, म्यांमार, बांग्लादेश और भूटान से लगी सीमा के इलाके में सक्रिय हैं. यह संगठन नागा होमलैंड की मांग कर रहे हैं जिसमें पूर्वोत्तर के कई राज्यों के इलाकों के अलावा पड़ोसी म्यांमार के कुछ इलाके भी शामिल होंगे. यह संगठन 1997 से भारत सरकार के साथ बातचीत कर रहा है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News