केंद्र सरकार ने सड़क रखरखाव के लिए मोबाइल ऐप ‘आरंभ’ लॉन्च किया

Jul 25, 2017, 15:11 IST

आरम्भ एक मोबाइल फोन आधारित ऐप है जो ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के लिए समुदाय को कार्य क्षमता प्रदान करता है.

केंद्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की डिप्टी डायरेक्टर जनरल (पॉलिसी) देबोरा ग्रीनफील्ड ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के रखरखाव के लिए मोबाइल ऐप ‘आरंभ’ लॉन्च किया.

Union Government launches mobile app Aarambh for road maintenance


इसके अतिरिक्त तोमर एवं ग्रीनफील्ड ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के रखरखाव के लिए कॉन्सेप्ट नोट तथा गाइडेंस नोट भी लॉन्च किये. कॉन्सेप्ट नोट में सड़कों के रखरखाव के लिए राज्य सरकारों के लिए धन जुटाने के तरीके तथा विश्व के विभिन्न देशों द्वारा किये जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी गयी है.

CA eBook

मुख्य बिंदु

•    आरम्भ एक मोबाइल फोन आधारित ऐप है जो ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के लिए समुदाय को कार्य क्षमता प्रदान करता है.

•    यह मोबाइल फोन जियोग्राफिक इनफोर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) पर आधारित कार्य करेगा. इसकी सहायता से सड़कों का रिकॉर्ड, उनकी स्थिति, निर्माण और वार्षिक सड़क रखरखाव योजनाओं की तैयारी और निगरानी के लिए प्रासंगिक आंकड़े तैयार करेगा.  

•    इसके उपयोग से राज्य स्तर के संस्थानों की सेवा वितरण में काफी वृद्धि होगी ताकि प्रदर्शन आधारित ग्रामीण सड़कों के रखरखाव अनुबंधों को नियोजित और कार्यान्वित किया जा सके.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News