केंद्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की डिप्टी डायरेक्टर जनरल (पॉलिसी) देबोरा ग्रीनफील्ड ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के रखरखाव के लिए मोबाइल ऐप ‘आरंभ’ लॉन्च किया.
इसके अतिरिक्त तोमर एवं ग्रीनफील्ड ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के रखरखाव के लिए कॉन्सेप्ट नोट तथा गाइडेंस नोट भी लॉन्च किये. कॉन्सेप्ट नोट में सड़कों के रखरखाव के लिए राज्य सरकारों के लिए धन जुटाने के तरीके तथा विश्व के विभिन्न देशों द्वारा किये जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी गयी है.
मुख्य बिंदु
• आरम्भ एक मोबाइल फोन आधारित ऐप है जो ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के लिए समुदाय को कार्य क्षमता प्रदान करता है.
• यह मोबाइल फोन जियोग्राफिक इनफोर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) पर आधारित कार्य करेगा. इसकी सहायता से सड़कों का रिकॉर्ड, उनकी स्थिति, निर्माण और वार्षिक सड़क रखरखाव योजनाओं की तैयारी और निगरानी के लिए प्रासंगिक आंकड़े तैयार करेगा.
• इसके उपयोग से राज्य स्तर के संस्थानों की सेवा वितरण में काफी वृद्धि होगी ताकि प्रदर्शन आधारित ग्रामीण सड़कों के रखरखाव अनुबंधों को नियोजित और कार्यान्वित किया जा सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation