भारतीय रेसलिंग फेडरेशन (डब्ल्यूएफआई) ने 29 अप्रैल 2019 को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के नाम की सिफारिश की है.
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने हिना सिद्धू और अंकुर मित्तल को खेल रत्न देने की सिफारिश की है. राजीव गांधी खेल रत्न भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. इस पुरस्कार को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है. इस पुरस्कार मे एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र और 7.5 लाख रुपय पुरुस्कृत व्यक्ति को दिये जाते है. भारत सरकार द्वारा सम्मानित व्यक्तियों को रेलवे की मुफ्त पास सुविधा प्रदान की जाती है.
पिछले चार सालों के प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाडि़यों के नाम की सिफारिश की गई. खेल मंत्री इन सभी नामों की समीक्षा करेंगे और उनके प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा. इसके बाद मंत्रालय चयन समिति को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए अपने सुझाव दे सकता है. हर साल खेल पुरस्कार महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर 29 सितंबर को दिए जाते हैं.
बजरंग पूनिया-विनेश फोगाट के ही नाम की सिफारिश क्यों? |
बजरंग पूनिया अब तक अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में आठ स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उन्हें इसके अलावा आगामी 6 मई 2019 को अमेरिका में कुश्ती करने के लिए आमंत्रित किया गया है. विनेश फोगाट पिछले कुछ समय से बेहतरीन फार्म में चल रही हैं. वे 26 अप्रैल को ही एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 53 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया. विनेश फोगाट एशियाई खेलों में कुश्ती का स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थी. |
सभी खेलों के बोर्ड अपनी तरफ से इन पुरस्कारों के लिए खिलाडि़यों के नाम की सिफारिश करते हैं, जिसके बाद खेल मंत्रालय इस पर फैसला लेता है.
अर्जुन अवार्ड के लिए सिफारिश किए गए खिलाड़ी:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में चार भारतीय क्रिकेटरों के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे हैं. बोर्ड ने पूनम यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम भेजे हैं.
भारतीय कुश्ती संघ ने राहुल अवारे, हरप्रीत सिंह, दिव्या ककरन और पूजा ढांडा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए आगे किया है.
अर्जुन अवॉर्ड खेल में उत्कृष्ट योगदान देने वाले खिलाडि़यों को दिया जाता है. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था.
द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए सिफारिश किए गए खिलाड़ी:
द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए वीरेंदर कुमार, सुजीत मान, नरेंद्र कुमार और विक्रम कुमार के नाम की सिफारिश की गई है.
द्रोणाचार्य पुरस्कार, आधिकारिक तौर पर खेल और खेलों में उत्कृष्ट कोचों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार के रूप में जाना जाता है. यह पुरस्कार केवल ओलम्पिक खेलों, पैरालिंपिक खेलों, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों, विश्व चैम्पियनशिप और विश्व कप और क्रिकेट, स्वदेशी खेलों और पारसपोर्ट जैसी घटनाओं में शामिल विषयों को दिया जाता है.
Download our Current Affairs & GK app from Play Store/For Latest Current Affairs & GK, Click here
Comments
All Comments (0)
Join the conversation