Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024, भारतीय सेना के अगले प्रमुख, कंटेनर पोर्ट परफॉरमेंस इंडेक्स आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. अजीत डोभाल किस पद पर सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले व्यक्ति हैं?
(a) भारत के महाधिवक्ता
(b) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(d) प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव
2. किसे हाल ही में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है?
(a) नृपेन्द्र मिश्रा
(b) डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा
(c) प्रमोद तिवारी
(d) अभय कुमार सिन्हा
3. 'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' लिमिटेड के अगले एमडी के रूप में किसे चुना गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) अभिषेक सिंह
(c) प्रवीण कुमार
(d) अभिमन्यु रामचंद्रन
4. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 120
(b) 123
(c) 127
(d) 129
5. पेमा खांडू ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) सिक्किम
(d) त्रिपुरा
6. अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने मंगल ग्रह पर स्थित एक क्रेटर का नाम किसके नाम पर रखा है?
(a) प्रोफेसर देवेन्द्र लाल
(b) सी. वी रमन
(c)सत्येंद्र नाथ बोस
(d) विक्रम साराभाई
7. हाल ही में किसके द्वारा कंटेनर पोर्ट परफॉरमेंस इंडेक्स जारी किया गया?
(a) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
(b) वर्ल्ड बैंक
(c) यूनेस्को
(d) इनमें से कोई नहीं
8. भारतीय सेना के अगले प्रमुख के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) मनोज पांडे
(b) अनिल चौहान
(c) हरप्रीत सिंह
(d) उपेन्द्र द्विवेदी
9. ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) धर्मेन्द्र प्रधान
(b) मोहन चरण माझी
(c) नवीन पटनायक
(d) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
10. आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) चंद्रबाबू नायडू
(b) पवन कल्याण
(c) नारा लोकेश
(d) डी राजा
उत्तर:-
1. (c) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
भारत सरकार के एक आदेश के अनुसार, अजीत डोभाल को तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 10 जून से डोभाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. डोभाल सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले एनएसए हैं. डोभाल को पहली बार साल 2014 में इस पद पर नियुक्त किया गया था, उनका दूसरा कार्यकाल 2019 में शुरू हुआ था जो 5 जून को समाप्त हुआ था.
2. (b) डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा
पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा को दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 6 जून से इस पद पर डॉ. मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उन्होंने 2014-19 के दौरान प्रधान मंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत थे.
3. (c) प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के अगले प्रबंध निदेशक (MD) होंगे. सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) पैनल द्वारा इस पद के लिए उनकी सिफारिश की गई है. वर्तमान में वह DFCCIL में ही कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.
4. (d) 129
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने हाल ही में ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 रिपोर्ट पेश की है. पिछले साल की तुलना में भारत इस साल दो स्थान नीचे खिसकर 129वें स्थान पर आ गया है. पिछले एक दशक से पहले स्थान पर रहने वाला आइसलैंड ने इस साल भी अपना पहला स्थान बरक़रार रखा है. भारत के पड़ोसी देशों की बात करे तो भारत से पहले, बांग्लादेश (99), नेपाल (111), श्रीलंका (125) और भूटान (124) का स्थान है. वहीं पाकिस्तान 145वें स्थान पर है.
5. (a) अरुणाचल प्रदेश
पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था. एक समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक ने उन्हें शपथ दिलाई. खांडू के साथ 10 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली.
6. (a) प्रोफेसर देवेन्द्र लाल
हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने मंगल ग्रह पर थारिस ज्वालामुखी क्षेत्र के भीतर स्थित तीन नए क्रेटरों को भारत के विज्ञान समुदाय और भारतीय स्थानों के नाम पर रखे है. सबसे बड़े क्रेटर का नाम प्रोफेसर देवेन्द्र लाल के सम्मान में "लाल क्रेटर" रखा गया है. वहीं मुरसान क्रेटर का नाम भारत के उत्तर प्रदेश के मुरसान शहर से लिया गया है, जबकि हिल्सा क्रेटर का नाम भारत के बिहार के हिल्सा शहर के नाम पर रखा गया है.
7. (b) वर्ल्ड बैंक
विश्व बैंक ने हाल ही में एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के सहयोग से कंटेनर पोर्ट परफॉरमेंस इंडेक्स (सीपीपीआई) जारी किया है. सीपीपीआई, दुनिया भर के 405 बंदरगाहों के व्यापक डेटासेट पर आधारित है, जो अब तक का सबसे बड़ा डेटासेट है. बता दे कि विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी ने इस रैंकिंग में 18वां स्थान हासिल किया है.
8. (d) उपेन्द्र द्विवेदी
लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भारतीय सेना के अगले प्रमुख होंगे. उपेन्द्र द्विवेदी 30 जून को जनरल मनोज सी पांडे से सेना प्रमुख का पद संभालेंगे. सैनिक स्कूल, रीवा के पूर्व छात्र, लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को 18 दिसंबर, 1984 को 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स में नियुक्त किया गया था. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने सेना मुख्यालय में उप प्रमुख के रूप में भी काम किया है और हिमाचल प्रदेश में 9वीं कोर का नेतृत्व भी किया है.
9. (b) मोहन चरण माझी
मोहन चरण माझी ने ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 78 सीटों पर जीत दर्ज कर 24 साल बाद सत्ता में लौटी है. वह चार बार विधायक रह चुके है और अनुसूचित जनजाति से आते है. वहीं कनक वर्धन सिंह देव और पार्वती परिदा उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.
10. (a) चंद्रबाबू नायडू
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने चौथे कार्यकाल के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वहीं जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. बता दें कि नायडू के साथ 24 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation