Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत की पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग, आईएनएस विंध्यगिरि, उद्गम पोर्टल आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. भारत के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
2. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों में जमा 'अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स' का पता लगाने के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया है?
(a) उद्गम पोर्टल
(b) सहज पोर्टल
(c) मदद पोर्टल
(d) विश्वास पोर्टल
3. किस भारतीय धाविका को डोपिंग के चलते 4 साल के लिए बैन किया गया है?
(a) हिमा दास
(b) अन्नू रानी
(c) दुती चंद
(d) दीपिका सिन्हा
4. U20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय रेसलर कौन बनी है?
(a) प्रिया मलिक
(b) श्रेया मालिक
(c) अंतिम पंघाल
(d) विनेश फोगाट
5. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस शहर में युद्धपोत 'आईएनएस विंध्यगिरि' का उद्घाटन किया?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) विशाखापत्तनम
6. भारतीय जीवन बीमा निगम के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कुमार
(b) अशोक सिन्हा
(c) आर दोराईस्वामी
(d) अवधेश पुरी
7. हाल ही में 'ग्राफीन-ऑरोरा प्रोग्राम किस मंत्रालय के सहयोग से लांच किया गया है?
(a) कृषि मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
8. इंग्लैंड के किस खिलाड़ी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है?
(a) मोईन अली
(b) बेन स्ट्रोक
(c) जेम्स एंडरसन
(d) स्टीवन फिन
9. हाल ही में भारत के किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक नए तारे की खोज की है?
(a) भारतीय ताराभौतिकी संस्थान
(b) सी-डैक
(c) भारतीय खगोल जीव विज्ञान अनुसंधान केंद्र
(d) इनमें से कोई नहीं
10. U20 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले चौथे भारतीय कौन बने है?
(a) दीपक पुनिया
(b) मोहित कुमार
(c) रवि दहिया
(d) पलविंदर चीमा
उत्तर:-
1. (a) बेंगलुरु
केंद्रीय रेल, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में भारत के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग का उद्घाटन किया. बेंगलुरु में पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग में आईआईटी मद्रास और एलएंडटी की तकनीकी जानकारी के साथ 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया.
2. (a) उद्गम पोर्टल
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों में जमा 'अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स' का पता लगाने के लिए उद्गम (UDGAM) नाम से एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल लॉन्च किया है जिसकी मदद से कोई भी आम व्यक्ति बैंकों में जमा अनक्लेम्ड डि्पॉजिट्स का पता लगा सकते है. आरबीआई ने बताया की अभी फ़िलहाल 7 बैंकों में जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स की जानकारी पोर्टल पर मौजूद है.
3. (c) दुती चंद
भारतीय धाविका दुती चंद पर दिसंबर 2022 में चयनात्मक एण्ड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर के लिए प्रतियोगिता से बाहर दो डोप परीक्षणों में विफल रहने के लिए चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है. 29 वर्षीय दुती चंद पर यह प्रतिबंध 3 जनवरी, 2023 से प्रभावी होगा और 3 जनवरी 2027 तक रहेगा. डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) ने यह निर्णय लिया है. 2018 एशियाई खेलों में दुती ने दो रजत पदक जीते थे.
4. (a) प्रिया मलिक
भारतीय रेसलर प्रिया मलिक ने जॉर्डन में 2023 U20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. प्रिया U20 विश्व चैम्पियनशिप का टाइटल जीतने वाली भारत की दूसरी महिला रेसलर बन गईं है. अंतिम पंघाल पिछले साल कुश्ती में जूनियर विश्व खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला थीं. महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में प्रिया मलिक ने जर्मनी की लौरा सेलीन कुहेन को हराया.
5. (b) कोलकाता
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) सुविधा में भारत के नवीनतम युद्धपोत, आईएनएस विंध्यगिरि (INS Vindhyagiri) का उद्घाटन किया. भारतीय नौसेना के लिए जीआरएसई द्वारा बनाए जा रहे तीसरे जहाज का नाम विंध्यगिरि है. वर्ष 2019 और 2022 के बीच P17 प्रोजेक्ट के पहले पांच जहाज लॉन्च किए जा रहे है. जीआरएसई, भारत के प्रमुख शिपयार्डों में से एक है.
6. (c) आर दोराईस्वामी
केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में आर दोराईस्वामी (R Doraiswamy) को नियुक्त किया है. वह 1 सितंबर, 2023 को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे और 31 अगस्त, 2026 अपने रिटायरमेंट तक इस पद पर रहेंगे. LIC एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी है इसकी स्थापना 1956 में की गयी थी, इसका मुख्यालय मुंबई में है.
7. (b) इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने केरल के कोच्चि स्थित माकेर विलेज में आयोजित एक समारोह में 'ग्राफीन- ऑरोरा कार्यक्रम' (Graphene-Aurora Program) का शुभारंभ किया. यह प्रोग्राम डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल, इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय और केरल सरकार के सहयोग से लांच किया गया है. इस प्रोग्राम के लिए 94.85 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसकी मदद से उभरते ग्राफीन प्रौद्योगिकी और नवाचार इकोसिस्टम को बढ़ावा दिया जायेगा.
8. (d) स्टीवन फिन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (Steven Finn) ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वह घुटने की चोट के कारण बहुत समय से क्रिकेट से दूर थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट, 69 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 2010-11 एशेज सीरीज के दौरान 14 विकेट हासिल किए थे, जिसे उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से जीत दर्ज की थी.
9. (a) भारतीय ताराभौतिकी संस्थान
बेंगलुरु स्थित भारतीय ताराभौतिकी संस्थान (IIA) के वैज्ञानिकों ने एक नए तारे की खोज की है. इस तारे को वैज्ञानिकों ने HE 1005-1439 नाम दिया है. वैज्ञानिकों ने इस नए तारे को कार्बन-इन्हांस्ड-मेटल-पुअर (CEMP) के रूप में वर्गीकृत किया है. तारे की रासायनिक संरचना का विश्लेषण करने के लिए सुबारू टेलीस्कोप (SUBARU telescope) से जुड़े स्पेक्ट्रोग्राफ (HDS) का उपयोग किया गया.
10. (b) मोहित कुमार
भारतीय रेसलर मोहित कुमार ने इतिहास रचते हुए जॉर्डन के अम्मान सिटी में पुरुषों के 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. मोहित ने फाइनल में रूस के एल्डार अखमादुदिनोव को हराया. वह जूनियर विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले चौथे भारतीय फ्रीस्टाइल रेसलर बन गए है. मोहित से पहले, 2001 में पलविंदर चीमा और रमेश कुमार और 2019 में दीपक पुनिया U20 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके है.
इसे भी पढ़ें:
क्यों फेल हुआ रूस का Luna-25 मून मिशन? भारत ने कहा Chandrayaan-3 लैंडिंग के लिए तैयार
जानें देश के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस के बारें में
Chandrayaan-3 Latest Update: चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर सफलतापूर्वक स्पेसक्राफ्ट से हुआ अलग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation