Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद निम्न में से कौन राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं?
a. चरणजीत सिंह चन्नी
b. डॉ अमर सिंह
c. रवनीत सिंह बिट्टू
d. सुखबीर सिंह बादल
2. फेसबुक इंडिया ने किसे डायरेक्टर ऑफ़ पब्लिक पॉलिसी बनाने की घोषणा की है?
a. मनोज अग्रवाल
b. राजीव अग्रवाल
c. प्रमोद त्रिपाठी
d. राहुल सचदेवा
3. साल 2050 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आयातक देश निम्न में से कौन बन जाएगा?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. भारत
d. चीन
4. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 2021-22 में भारत की GDP वृद्धि के अपने पूर्वानुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. 10 प्रतिशत
b. 15 प्रतिशत
c. 8 प्रतिशत
d. 5 प्रतिशत
5. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. संजय अग्रवाल
b. राहुल सचदेवा
c. मोहन अग्रवाल
d. अलका नांगिया अरोड़ा
6. आईपीएल की किसी एक टीम के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज निम्न में से कौन बन गए हैं?
a. ऋषभ पंत
b. श्रेयस अय्यर
c. रोहित शर्मा
d. विजय शंकर
7. तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में किसे अपना नया राजदूत नियुक्त किया है?
a. सुहैल शाहीन
b. मुल्लाश बरादर
c. मुल्ला हेबतुल्ला अखुंदजादा
d. मुल्ला उमर
8. विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 15 जुलाई
c. 21 सितंबर
d. 18 फरवरी
9. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 रैंकिंग में भारत निम्न में से कितने स्थान पर आ गया है?
a. 25
b. 35
c. 46
d. 32
10. अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 21 सितंबर
b. 10 मार्च
c. 12 अप्रैल
d. 25 मई
उत्तर-
1. a. चरणजीत सिंह चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी के तौर पर पंजाब को अपना अगला मुख्यमंत्री मिल गया है. राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चन्नी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. चरणजीत सिंह चन्नी रामदसिया सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में 16 मार्च 2017 को 47 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. चमकौर साहिब सीट से चन्नी तीसरी बार विधायक हैं.
2. b. राजीव अग्रवाल
फेसबुक इंडिया ने कहा कि उसने पूर्व आईएएस अधिकारी और उबर के पूर्व कार्यकारी राजीव अग्रवाल को अपना सार्वजनिक नीति निदेशक नियुक्त किया है. वह पद पर अंखी दास की जगह लेंगे, जिन्होंने एक विवाद में फंसने के बाद पिछले साल अक्टूबर में पद छोड़ दिया था. इस भूमिका में अग्रवाल फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजित मोहन के अधीन काम करेंगे और भारतीय नेतृत्व टीम का हिस्सा होंगे.
3. c. भारत
भारत साल 2050 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आयातक बन जाएगा. भारत वैश्विक आयात में 5.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ चीन और अमेरिका के ठीक पीछे होगा. चीन इस आर्थिक बदलाव का एक प्रमुख चालक है क्योंकि इसके साल 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व अर्थव्यवस्थाओं के बीच वर्तमान अनुमानित रैंकिंग के हिसाब से भारत 2.8 प्रतिशत आयात हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़े आयातक देशों में आठवें स्थान पर है और साल 2030 तक चौथा सबसे बड़ा आयातक बनने के लिए तैयार है.
4. a. 10 प्रतिशत
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 2021-22 में भारत की GDP वृद्धि के अपने पूर्वानुमान को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 11 प्रतिशत अनुमानित था. सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि इसलिए कम हो गई क्योंकि आर्थिक दृष्टिकोण पर नकारात्मक जोखिम हावी हो रहे थे.
5. d. अलका नांगिया अरोड़ा
अलका नांगिया अरोड़ा ने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड की अध्यक्ष सह-प्रबंधनिदेशक (CMD) के पद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. वे सूक्ष्म‚ लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं. यह सूक्ष्म‚ लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय के तहत एक आईएसओ 9001-2015 प्रमाणित भारत सरकार का उपक्रम है. यह देश में सूक्ष्म‚ लघु और मध्यम उद्यमों के विकास को बढ़ावा देने‚ सहायता और बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है.
6. c. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. रोहित आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा के नाम अब कोलकाता के खिलाफ 29 पारियों में 1015 रन हो गए हैं. इस दौरान उनका औसत 46.13 का रहा है. इसके अलावा रोहित ने केकेआर के खिलाफ अपने 100 चौके भी पूरे किए. वे केकेआर के खिलाफ सौ चौके जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
7. a. सुहैल शाहीन
तालिबान ने अपने दोहा के प्रवक्ता सुहैल शाहीन के नाम की घोषणा अफगानिस्तान का संयुक्त राष्ट्र राजदूत के तौर पर की है. सुहैल शाहीन तालिबान के प्रवक्ता हैं और उन्होंने कतर शांति वार्ता में तालिबान का प्रतिनिधित्व किया था.
8. c. 21 सितंबर
विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer's Day) प्रतिवर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिवस अल्जाइमर रोग और डिमेंशिया के बारे में जागरूकता प्रसारित करने के लिए मनाया जाता है. विश्व अल्जाइमर दिवस रोग की गंभीरता के कारण इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.
9. c. 46
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक (जीआईआई) में भारत ने दो पायदान की छलांग लगाई. 2021 में भारत 46वें स्थान पर पहुंच गया है. संगठन के मुताबिक, भारत की रैंकिंग 2015 के बाद से ही तेज रफ्तार से बढ़ रही है. 2015 में जहां भारत का जीआईआई 81 था, वहीं 2021 में यह 46वें पायदान पर पहुंच गया है.
10. a. 21 सितंबर
हर साल 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस या अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के देशों के बीच शांति को बढ़ावा देने और आपसी विवाद को समाप्त करने के लिए किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार साल 1981 में इसे मनाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद हर साल इसे मनाया जाना जारी रखा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation