Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से सीआईएसएफ की पहली महिला प्रमुख, 'अयोध्या धाम' रेलवे स्टेशन, एलआईसी के नए चीफ रिस्क ऑफिसर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पहली महिला प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अरुणिमा सिन्हा
(b) नीना सिंह
(c) अवनी चतुर्वेदी
(d) अदिति सक्सेना
2. इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ने रेलवे स्टेशन 'अयोध्या जंक्शन' का नाम बदलकर क्या रखा है?
(a) 'अयोध्या धाम'
(b) रामनगरी
(c) अयोध्यापुरी
(d) श्रीराम जंक्शन
3. कोटक महिंद्रा बैंक का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राणा कपूर
(b) विनीत सिन्हा
(c) सीएस राजन
(d) एस चन्द्र
4. एलआईसी ने हाल ही में किसे चीफ रिस्क ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है?
(a) अभय माकन
(b) एस सुंदर कृष्णन
(c) प्रताप चंद्र पाइकराय
(d) रेखा स्वामीनाथन
5. किस राज्य में कार्बी युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जायेगा?
(a) मेघालय
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
6. केन्द्रीय कैबिनेट ने किस देश में हाल ही में भारत के महावाणिज्य दूतावास खोलने को मंजूरी दी?
(a) फ्रांस
(b) अर्जेन्टीना
(c) रूस
(d) न्यूजीलैंड
7. भारत के पहले 'एआई सिटी' के रूप में किस शहर को विकसित किया जा रहा है?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
8. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बने है?
(a) रोहित शर्मा
(b) के एल राहुल
(c) विराट कोहली
(d) अजिक्य रहाणे
9. हाल ही में भारतीय नौसेना में किस स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर को शामिल किया गया?
(a) आईएनएस 'इम्फाल'
(b) आईएनएस 'चक्र'
(c) आईएनएस 'ध्वज'
(d) आईएनएस 'कवरत्ती'
10. टेक्नो स्मार्टफोन ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) आलिया भट्ट
(b) दीपिका पादुकोण
(c) रणबीर कपूर
(d) विराट कोहली
उत्तर:-
1. (b) नीना सिंह
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पहली महिला के रूप में मणिपुर-कैडर की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी नीना सिंह को नियुक्त किया गया है. सिंह 31 जुलाई, 2024 तक (सेवानिवृत्ति तक) इस पद पर बनी रहेंगी. वहीं कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी राहुल रसगोत्रा की भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) प्रमुख के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है और अनीश दयाल सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक बनाया गया है.
2. (a) 'अयोध्या धाम'
इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश स्थित रेलवे स्टेशन का नाम "अयोध्या जंक्शन" से बदलकर "अयोध्या धाम" करने की घोषणा की है. इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं पूर्व में आवंटित स्टेशन कोड 'AY' को बरकरार रखा गया है.
3. (c) सीएस राजन
कोटक महिंद्रा बैंक के पार्ट-टाइम अध्यक्ष के रूप में सीएस राजन की नियुक्ति को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी मंजूरी दे दी है. राजन वर्तमान में बैंक के स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. उनकी नियुक्ति 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी है और दो साल की अवधि तक चलेगी. सी एस राजन ने 22 अक्टूबर, 2022 से बैंक के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक की भूमिका निभा रहे है.
4. (b) एस सुंदर कृष्णन
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एस सुंदर कृष्णन को चीफ रिस्क ऑफिसर (सीआरओ) नियुक्त किया है, उन्होंने प्रताप चंद्र पाइकराय का स्थान लिया है. सुंदर कृष्णन डीएसपी मेरिल लिंच, क्रेडिट लियोनिस बैंक और बैंक इंटरनेशनल इंडोनेशिया में सेवाओं का अनुभव है. एलआईसी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है.
5. (d) असम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जनवरी को असम के कार्बी आंगलोंग जिले के तारालांगसो, दीफू में आयोजित होने वाले कार्बी युवा महोत्सव 2024 के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगी. कार्बी युवा महोत्सव 2024 का स्वर्ण जयंती समारोह 12-19 जनवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा. कार्बी युवा महोत्सव प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है और इसमें असम और देश के अन्य हिस्सों से हजारों कार्बी युवा भाग लेते है.
6. (d) न्यूजीलैंड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खुलने से भारत का और न्यूजीलैंड के रिश्तों में और मजबूती आयेगी. इस वाणिज्य दूतावास के 12 महीने की समय सीमा के भीतर खोले जाने और पूरी तरह से चालू हो जाने की संभावना है.
7. (a) लखनऊ
'नवाबों का शहर' के नाम से मशहूर लखनऊ शहर को भारत के पहले 'एआई सिटी' के रूप में विकसित किया जायेगा. नोएडा पहले से ही आईटी के केंद्र के रूप में उभरा है, इसी की तर्ज पर अब लखनऊ जैसे टियर 2 शहरों का भी विकास आईटी हब के रूप में किया जा रहा है. ग्रैंड व्यू रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में वैश्विक एआई मार्केट का आकार 137 बिलियन डॉलर आंका गया था. यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड एआई शहर के विकास के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) जारी कर दिया है.
8. (c) विराट कोहली
भारत के दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में यह नया कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. रोहित ने अब तक डब्ल्यूटीसी में 26 टेस्ट की 42 पारियों में 2,097 रन बनाए हैं. विराट अभी तक 35 टेस्ट मैचों की 57 पारियों में 2101 रन बनाये है.
9. (a) आईएनएस 'इम्फाल'
भारतीय नौसेना में हाल ही में लेटेस्ट स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर 'इम्फाल' को शामिल किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में इसे नौसेना में शामिल किया गया. आईएनएस 'इम्फाल' पहला वॉरशिप है जिसका नाम उत्तर-पूर्व के एक शहर के नाम पर रखा गया है. इसका डिजाइन 'युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो' द्वारा तैयार किया गया है और इसका निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई ने किया है.
10. (b) दीपिका पादुकोण
प्रीमियम वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (TECNO) को भारतीय सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. यह कदम उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और इनोवेशन प्रदान करने के लिए उठाया गया है. टेक्नो मोबाइल शेन्ज़ेन, चीन में स्थित एक चीनी मोबाइल फोन निर्माता है. इसकी स्थापना 2006 में हुई थी. टेक्नो मोबाइल 70 से अधिक देशों में संचालित है.
यह भी देखें:
साल 2023 में Wikipedia पर सबसे ज्यादा पढ़े गए आर्टिकल कौन है? देखें पूरी लिस्ट
India's Prowess in 2023: दुनिया को चौंकाने वाली भारत की 10 उपलब्धियां क्या हैं?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation