Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 27 फरवरी से 05 मार्च 2023
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023,हेकानी जाखलू और भारत के 81वें शतरंज ग्रैंडमास्टर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023,हेकानी जाखलू और भारत के 81वें शतरंज ग्रैंडमास्टर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला विधायक कौन बनी है?
(a) एज़ेटो झिमोमी
(b) काहुली सेमा
(c) हेकानी जाखलू
(d) सानो वामुजो
2. विश्व वन्यजीव दिवस 2023 का थीम क्या है?
(a) यूथ एफर्ट फॉर वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन
(b) पार्टनरशिप फॉर वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन
(c) पार्टनरशिप फॉर ग्रीन वाइल्डलाइफ
(d) वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन फॉर अर्थ
3. किस खिलाड़ी ने एएफआई राष्ट्रीय थ्रो प्रतियोगिता के मेंस शॉट पुट इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है?
(a) इंदरजीत सिंह
(b) ओम प्रकाश सिंह
(c) तेजिंदरपाल सिंह तूर
(d) टेक चंद
4. एशियाई शतरंज महासंघ ने किसे प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) परिमार्जन नेगी
(b) डी गुकेश
(c) कृष्णन शशिकिरण
(d) विदित गुजराती
5. जीएसएम एसोसिएशन द्वारा किस देश को गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है?
(a) भारत
(b) सिंगापुर
(c) चीन
(d) कनाडा
6. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 का थीम क्या है?
(a) ग्लोबल साइंस फॉर यूथ
(b) ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वेलबीइंग
(c) न्यू टेक्नोलॉजी फॉर फ्यूचर
(d) ग्लोबल इनोवेशन फॉर फ्यूचर
7. टेस्ट क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन बने है?
(a) रॉस टेलर
(b) मार्टिन गप्टिल
(c) केन विलियमसन
(d) टॉम ब्लंडेल
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में शिवमोगा हवाईअड्डे का उद्घाटन किया?
(a) असम
(b) बिहार
(c) नागालैंड
(d) कर्नाटक
9. पीआईबी के नए प्रधान महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) राजेश मल्होत्रा
(b) आलोक सिन्हा
(c) नृपेन्द्र मिश्रा
(d) सत्येंद्र प्रकाश
10. हाल ही में भारत के 81वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बन गए है?
(a) विग्नेश एनआर
(b) सयंतन दास
(c) प्रणेश एम
(d) राहुल श्रीवास्तव
उत्तर:-
1. (c) हेकानी जाखलू
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की हेकानी जाखलू (Hekani Jakhalu) 60 सदस्यीय नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला विधायक बन गयी है. जखालू को 2023 नागालैंड विधानसभा चुनाव में दीमापुर-III निर्वाचन क्षेत्र से विजेता घोषित किया गया है. एनडीपीपी की सलहौतुओनुओ क्रूस (Salhoutuonuo Kruse) पश्चिमी अंगामी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुई है. वह नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली दूसरी महिला विधायक है. एनडीपीपी ने इस चुनाव में 25 सीटें जीती है.
2. (b) पार्टनरशिप फॉर वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन
विश्व वन्यजीव दिवस या वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे (World WildLife Day) प्रतिवर्ष 03 मार्च को वन्यजीव संरक्षण के बारें में लोगों को जागरूक करने लिए मनाया जाता है. विश्व वन्यजीव दिवस प्रतिवर्ष किसी विशेष थीम के आधार पर मनाया जाता है. इस बार का थीम पार्टनरशिप फॉर वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन (Partnership for wildlife conservation) है. वर्ष 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने इस दिवस को मानाने की पहल की थी. इस वर्ष वन्यजीवों एवं वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (CITES) की 50वीं वर्षगांठ भी है.
3. (c) तेजिंदरपाल सिंह तूर
एशियाई खेलों के पूर्व चैम्पियन तेजिंदरपाल सिंह तूर ने दूसरी एएफआई राष्ट्रीय थ्रो प्रतियोगिता में अपने ही रिकॉर्ड में एक सेंटीमीटर का इजाफा करते हुए मेंस शॉट पुट इवेंट का गोल्ड अपने नाम किया. उन्होंने अपना बेस्ट थ्रो 19.95 मीटर दूर फेका. तूर, 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता है. महिलाओं के डिस्कस थ्रो इवेंट में कर्नाटक की कलावती बसप्पा ने 44.83 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया. मेंस डिस्कस थ्रो इवेंट में हरियाणा के मंजीत ने 51.24 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया.
4. (b) डी गुकेश
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को एशियाई शतरंज महासंघ (ACF) ने प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया है. ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को पिछले साल महाबलीपुरम में 44वें शतरंज ओलंपियाड में 9/11 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता था. पिछले साल मार्च में, गुकेश 2700 एलो-रेटिंग मार्क को तोड़ने वाले केवल छठे भारतीय बने थे, और 2700 से ऊपर की रेटिंग वाले देश के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने थे. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने एसीएफ वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान 'सर्वाधिक सक्रिय महासंघ' का पुरस्कार जीता.
5. (a) भारत
जीएसएम एसोसिएशन (जीएसएमए) ने दूरसंचार नीति और विनियमन में बेहतर प्रगति के लिए भारत को गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023 (Government Leadership Award 2023) से सम्मानित किया है. जीएसएम (Global System For Mobile) वैश्विक दूरसंचार तंत्र में 750 से अधिक मोबाइल ऑपरेटरों और 400 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है. यह अवार्ड दूरसंचार सुधारों और सक्षम नीतियों को मान्यता देने के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है. जीएसएम एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1995 में की गयी थी.
6. (b) ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वेलबीइंग
भारत रत्न और महान वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने फिजिक्स के क्षेत्र में 28 फरवरी 1928 को 'रमन प्रभाव' (Raman effect) की महत्वपूर्ण खोज की थी. इस दिन को महत्व और सम्मान देने के लिए पूरे देश में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. चंद्रशेखर वेंकट रमन को इस खोज के लिए वर्ष 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 का थीम "वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान" (Global Science for Global Wellbeing) है.
7. (c) केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनिभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने टेस्ट में अपने देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की. विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में 132 रनों की पारी खेलकर यह मुकाम हासिल किया. विलियमसन के अब टेस्ट में 7787 रन हो गए. विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर को पछाड़ा जिन्होंने टेस्ट में 7683 रन बनाए थे.
8. (d) कर्नाटक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के ग्रीन फील्ड शिवमोगा हवाईअड्डे का उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने बेलगावी में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. यह कमल के आकार का यह हवाई अड्डा लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. इसकी यात्री क्षमता प्रति घंटे 300 यात्रियों को संभालने की है. यह हवाई अड्डा 662.38 एकड़ में फैला है. इस एयरपोर्ट की की मदद से मलनाड क्षेत्र में शिवमोगा और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों से कनेक्टिविटी और पहुंच में सुधार होगा.
9. (a) राजेश मल्होत्रा
भारतीय सूचना सेवा (ISS) के अधिकारी राजेश मल्होत्रा को पत्र सूचना कार्यालय (PIB) का नया प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया है. वह 1989 बैच के अधिकारी हैं, मल्होत्रा ने सत्येंद्र प्रकाश का स्थान लिया है. इसके अतिरिक्त सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रिया कुमार को दूरदर्शन समाचार (DD News) का महानिदेशक नियुक्त किया है. प्रेस सूचना कार्यालय, जिसे आमतौर पर PIB के रूप में जाना जाता है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत भारत सरकार की एक नोडल एजेंसी है.
10. (b) सयंतन दास
सयंतन दास भारत के 81वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए है साथ ही वह पश्चिम बंगाल के 11वें खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने लाइव रेटिंग में 2500 का आंकड़ा पार किया है. सयंतन दास ने 9 में से 7.5 के स्कोर के साथ कान ओपन टाइटल अपने नाम किया. 26 वर्षीय दास ने 2017 में अपना अंतिम GM मानदंड हासिल किया था, लेकिन ग्रैंडमास्टर बनने के लिए 2500 का आंकड़ा पार करने के लिए 6 साल का इंतजार करना पड़ा. दास ने 2476 रेटिंग अंकों के साथ कान्स टूर्नामेंट में प्रवेश किया था और 2504 के साथ समाप्त किया. हाल ही में विग्नेश एनआर देश के 80वें ग्रैंडमास्टर बने थे.
इसे भी पढ़े:
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS