Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 26 फरवरी से 04 मार्च 2023- NASA की पहली महिला साइंस चीफ, क्रेग फुल्टन

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से NASA की पहली महिला साइंस चीफ, क्रेग फुल्टन, फीफा बेस्ट फुटबॉलर और शिवमोग्गा एयरपोर्ट आदि शामिल हैं.

Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 26 फरवरी से 04 मार्च 2023
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 26 फरवरी से 04 मार्च 2023

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से NASA की पहली महिला साइंस चीफ, क्रेग फुल्टन, फीफा बेस्ट फुटबॉलर और शिवमोग्गा एयरपोर्ट आदि शामिल हैं.

1. वो वान थुओंग चुने गए वियतनाम के नए राष्ट्रपति

वियतनाम के नए राष्ट्रपति के रूप में वो वान थुओंग (Vo Van Thuong) को चुन लिया गया है. पिछले महीने एक व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने अचानक इस्तीफा दे दिया था. वो वान थुओंग, सीपीवी के पोलित ब्यूरो के सबसे कम उम्र के सदस्य है. 52 वर्षीय थुओंग को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने देश के नए राष्ट्रपति के रूप में नामित किया है. थुओंग का जन्म 13 दिसम्बर 1970 को हुआ था. 22 मई 2016 को, उन्हें 14वीं नेशनल असेंबली (2016-2021) के सदस्य के रूप में चुना गया था.   

2. लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार बने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ

लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद आज ग्रहण कर लिया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू का स्थान लिया है. सेना में उप प्रमुख के रूप में पदभार संभालने से पहले, वह सेना मुख्यालय में उप सेना प्रमुख (रणनीति) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार की सेना में पहली नियुक्ति जून 1985 में पहली बटालियन, द असम रेजिमेंट (1 ASSAM) में हुई थी. लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर 59 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन, इन्फैंट्री डिवीजन और इन्फैंट्री ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं. लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार को वर्ष 2019 के गणतंत्र दिवस सम्मान में युद्ध सेवा मेडल बार से सम्मानित किया गया था. 

3. इसरो ने किया CE-20 क्रायोजेनिक इंजन की सफल टेस्टिंग 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान- 3 मिशन की ओर एक ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए CE-20 क्रायोजेनिक इंजन का फ्लाइट एक्सेप्टेंस हॉट टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया है. चंद्रयान- 3 मिशन के मद्देनजर यह एक महत्वपूर्ण टेस्ट था, जो चंद्रयान-3 मिशन के लिए LVM3 लॉन्च व्हीकल के क्रायोजेनिक अपर स्टेज को पावर देगा. इससे पहले इसरो ने वर्ष की शुरुआत में चंद्रयान-3 मिशन के लैंडर का का तिरुपति स्थित UR राव सैटेलाइट केंद्र में IMI/EMC टेस्ट को कंडक्ट किया था. इसरो ने चंद्रयान 2 मिशन को ऑर्बिटर, रोवर और लैंडर के साथ डिज़ाइन किया था जिसे GSLV-Mk 3 द्वारा लांच किया गया था.  

4. लियोनेल मेसी ने जीता फीफा बेस्ट फुटबॉलर का अवार्ड  

फीफा ने वर्ष 2022 के फुटबॉल अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. इस अवार्ड्स में अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए पुरुष वर्ग में बेस्ट फुटबॉलर का अवार्ड अपने नाम किया. इस बार का बेस्ट फीफा मेंस प्लेयर अवार्ड 8 अगस्त 2021 से 18 दिसंबर 2022 तक पुरुषों के फुटबॉल खेल में सबसे असाधारण प्रदर्शन करने के लिए लियोनेल मेसी को दिया गया है. क़तर में संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मेसी ने अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था, साथ ही उन्होंने विश्व कप में गोल्डन बॉल का अवॉर्ड जीता था. पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस बार इन अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया था.

5. क्रेग फुल्टन बने इंडियन मेंस हॉकी टीम के कोच

दक्षिण अफ्रीका के क्रेग फुल्टन को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नया कोच बनाया गया है. एफआईएच प्रो लीग से पहले टीम इंडिया के लिए नए कोच की नियुक्ति अहम है. 2023 पुरुष हॉकी विश्व कप के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. एक इंटरनेशनल प्लेयर के रूप में फुल्टन 1996 और 2004 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और 2002 के पुरुष हॉकी विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था. वर्ष 2004 में फुल्टन और उनकी पत्नी एक ही ओलंपिक खेलों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले विवाहित जोड़े बने. 

6. डी गुकेश ने जीता एशियन चेस फेडरेशन का अवार्ड   

एशियन चेस फेडरेशन ने भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है. ग्रैंडमास्टर डी गुकेश 2700 एलो-रेटिंग मार्क को तोड़ने वाले केवल छठे भारतीय बने थे. साथ ही 2700 से ऊपर की रेटिंग हासिल करने वाले देश के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने थे. रैंडमास्टर डी गुकेश 2700 एलो-रेटिंग मार्क को तोड़ने वाले केवल छठे भारतीय बने थे. साथ ही 2700 से ऊपर की रेटिंग हासिल करने वाले देश के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने थे. ग्रैंडमास्टर आरबी रमेश ने पुरुषों के कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता और ग्रैंडमास्टर अभिजीत कुंटे ने महिला कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता.   

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवमोग्गा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में आधुनिक सुविधाओं से लैस शिवमोग्गा एयरपोर्ट को देश को समर्पित किया साथ ही उन्होंने कर्नाटक में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. पीएम मोदी ने इसके साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, गौरतलब है कि कर्नाटक में इस वर्ष विधानसभा चुनाव भी करायें जानें है. पीएम मोदी का इस साल यह पांचवां कर्नाटक दौरा है. शिवमोग्गा एयरपोर्ट का विकास लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसके यात्री टर्मिनल का भवन कमल के आकार का बनाया गया है, और इसमें प्रति घंटे 300 यात्रियों के बैठने की सुविधा है. यह हवाई अड्डा 662.38 एकड़ में फैला है.

8. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने छठी बार जीता T20 वर्ल्ड कप 

साउथ अफ्रीका का न्यूलैंड्स, केपटाउन ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का गवाह बना. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराकर छठी बार यह ख़िताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य रखा था, इसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 137 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाई थी.  यह ऑस्ट्रेलिया की छठी खिताबी जीत थी, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड पांच बार T20 वर्ल्ड कप ख़िताब जीत चुकी है. पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने यह ख़िताब वर्ष 2010 में जीता था. 

9. साइंटिस्टों ने पृथ्वी के केंद्र में एक नए कोर की खोज की

ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के आंतरिक कोर के भीतर पांचवीं परत का पता लगाया है. इस नई खोज में वैज्ञानिकों का कहना है कि आंतरिक कोर के भीतर एक ठोस गेंद जैसी संरचना का पता चला है जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के विकास को सूचित करने में मदद कर सकती है. शोधकर्ताओं ने पिछले दशक के लगभग 200, छः या उससे अधिक तीव्रता के भूकंपों के आंकड़ों का विश्लेषण किया है. ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के सीस्मोलॉजिस्टों (भूकंपविज्ञानी) ने पृथ्वी के आंतरिक कोर के केंद्र में 400 मील मोटी ठोस धातु की गेंद के नए साक्ष्य प्रस्तुत किये है. इस अध्ययन के प्रमुख, थान्ह-सोन फाम (Thanh-Son Pham) ने बताया कि यह नई संरचना स्पष्ट रूप से बाहरी परत से अलग है. उन्होंने आगे कहा कि इन दो परतों में जिस तरह की परमाणु संरचना है वह थोड़ी अलग है.   

10. निकोला फॉक्स बनी NASA की पहली महिला साइंस चीफ 

सौर वैज्ञानिक निकोला फॉक्स (Nicola Fox) को नासा ने एजेंसी के साइंस चीफ के रूप में नियुक्त किया है. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने घोषणा की कि डॉ. निकोला फॉक्स को तत्काल प्रभाव से वाशिंगटन स्थित नासा मुख्यालय में एजेंसी के विज्ञान मिशन निदेशालय के सहयोगी प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है. सौर वैज्ञानिक फॉक्स का जन्म इंग्लैंड के हिचिन (Hitchin) में हुआ था. फॉक्स ने 1990 में इंपीरियल कॉलेज लंदन में भौतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. बचपन से ही उनकी रूचि विज्ञान में थी. फॉक्स ने 2018 में हेलियोफिजिक्स डिवीजन का नेतृत्व करते हुए अपना नासा करियर शुरू किया था जो सूर्य के अध्ययन से जुड़ा हुआ मिशन था.   

इसे भी पढ़े:

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 03 March 2023 - हेकानी जाखलू, भारत के 81वें चेस ग्रैंडमास्टर

Current Affairs Hindi One Liners: 03 मार्च 2023 - युवा उत्सव-इंडिया@2047, विश्व वन्यजीव दिवस 2023

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play