अफगानिस्तान ने भारत को पराजित कर सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप-2013 का खिताब 11 सितम्बर 2013 को जीता. नेपाल के काठमांडू में स्थित दशरथ रंगशाला स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने भारत को 2-0 से पराजित किया. अफगानिस्तान ने पहली बार यह खिताब जीता है.
अफगानिस्तान की टीम ने दोनों हाफ में एक-एक गोल किया. मुस्तफा अजादजोय ने नौवें मिनट में अफगानिस्तान के लिए पहला जबकि संदजार अहमदी ने 62वें मिनट में अफगानिस्तान के लिए दूसरा गोल किया.
सैफ फुटबाल चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन
• भारत ने छह बार (वर्ष 1993, 1997, 1999, 2005, 2009 और 2011) इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है.
• वर्ष 2011 में दिल्ली में खेले गए फाइनल में भारत ने अफगानिस्तान को 4-0 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीता था.
• इस प्रतियोगिता में भारत अफगानिस्तान से केवल एक बार पराजित हुआ है.
• भारत ने पाकिस्तान में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले संस्करण का खिताब वर्ष 1993 में जीता था. इस वर्ष श्रीलंका इस प्रतियोगिता में उपविजेता रहा.
• वर्ष 1993 में इस प्रतियोगिता का नाम 'एशियन एसोसिएशन ऑफ रीजनल कोऑपरेशन गोल्ड कप' रखा गया था.
सैफ फुटबाल चैंपियनशिप
साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन 8 देशों- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका का संगठन है. इसे पहले साउत एशियन फुटबॉल फेडरेशन गोल्ड कप के नाम से जाना जाता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation