अर्नस्ट एंड यंग ने ग्लोबल आईपीओ ट्रेंड्स 2015 रिपोर्ट जारी की

Apr 15, 2015, 12:54 IST

अर्नस्ट एंड यंग (ईवाई) ने 13 अप्रैल 2015 को ग्लोबल आईपीओ ट्रेंड्स-2015 शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की.

अर्नस्ट एंड यंग (ईवाई) ने 13 अप्रैल 2015 को ग्लोबल आईपीओ ट्रेंड्स-2015 शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की.

यह रिपोर्ट 2015 के क्वार्टर 1 (क्यू1) में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) में वैश्विक रुझानों पर केंद्रित है.

रिपोर्ट के अनुसार शंघाई स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई) पहली बार वर्ष 2015 में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) सेक्टर में अपने प्रतिद्वंदियों, न्यूयॉर्क और हांगकांग को पीछे छोड़ते हुए ग्लोबल लीडर के तौर पर उभरा. 2015 के क्वार्टर 1 में एसएसई ने 5.4 अरब अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की.


रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

शीर्ष छह स्टॉक एक्सचेंज जिन्होंने 2015 के क्वार्टर 1 में अधिकतम पूंजी लाभ हासिल किया उनमें शंघाई स्टॉक एक्सचेंज (5.4 अरब अमेरिकी डॉलर), मैड्रिड स्टॉक एक्सचेंज (5.3 अरब अमेरिकी डॉलर), न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (3.5 अरब अमेरिकी डॉलर), लंदन स्टॉक एक्सचेंज (3.4 अरब अमेरिकी डॉलर), बर्सा मलेशिया स्टॉक एक्सचेंज (3 अरब अमेरिकी डॉलर) तथा स्विस स्टॉक एक्सचेंज (2.5 अरब अमेरिकी डॉलर) शामिल हैं.
2015 क्यू1 के समझौतों की मात्रा के अनुसार शीर्ष छह देश हैं, चीन (98 समझौते), अमेरिका (28 समझौते), जापान (24 समझौते), ब्रिटेन (12 समझौते), फ्रांस (11 समझौते) और ऑस्ट्रेलिया (9 समझौते).

एकत्रित पूंजी 38.2 अरब अमेरिकी डॉलर, वर्ष 2014 के क्यू1 से 19 प्रतिशत तथा क्यू4 से 47 प्रतिशत कम है.

2015 क्यू1 समयावधि में समझौतों की संख्या 252 आईपीओ रही जो की 2014 क्यू1 की तुलना में 4 प्रतिशत कम तथा क्यू4 की तुलना में 31 प्रतिशत कम है.

2015 क्यू1 में अमेरिका में आईपीओ की रफ्तार धीमी रही जबकि प्रशांत एशिया तथा ईएमईए क्षेत्र ने अच्छा प्रदर्शन किया.

तेजी से विकास कर रहे बाजारों ने 2015 क्यू1 में कुल वैश्विक आईपीओ की मात्रा का 56 प्रतिशत प्रतिनिधित्व किया.

वित्तीय निवेशकों का प्राइवेट इक्विटी तथा जोखिम व्यापार के तहत 2015 क्यू1 में 17 प्रतिशत आईपीओ के साथ वर्चस्व रहा.

इस बीच तीन प्रमुख सेक्टरों की बढ़त देखने को मिली जिसमें कुल 45 समझौतों के साथ औद्योगिक इकाईयां (10.5 अरब अमेरिकी डॉलर) शीर्ष पर रही जबकि स्वास्थ्य एवं देखभाल 38 समझौतों (2 अरब अमेरिकी डॉलर) तथा टेक्नोलॉजी 35 समझौतों (2.8 अरब अमेरिकी डॉलर) के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं.

94 प्रतिशत आईपीओ की कीमतें उनके अनुमानित कीमत अथवा उससे अधिक रही.

वैश्विक फंड जुटाए जाने के संदर्भ में यूरोपीय बाजार 43 प्रतिशत समझौतों के साथ पहले स्थान पर रहे, एशिया और अमेरिका के बाज़ार क्रमशः 41 प्रतिशत तथा 15 प्रतिशत समझौतों के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे.

क्रॉस बॉर्डर लिस्टिंग 2014 क्यू1 के समान ही 2015 में भी 10 प्रतिशत रही.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News