आइटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक नागवारा रामाराव नारायणमूर्ति (NR Narayana Murthy: Nagavara Ramarao Narayana Murthy, एनआर नारायणमूर्ति) ने पश्चिम बंगाल में आइटी समिति का मुख्य संरक्षक बनने पर अपनी सहमति दी. पश्चिम बंगाल आइटी समिति को राज्य में आइटी उद्योग के लिए खाका बनाने और इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के उपाय सुझाने की जिम्मेदारी दी गई.
पश्चिम बंगाल का उद्योग एवं आइटी मंत्रालय ने जुलाई 2011 के प्रथम सप्ताह में राज्य आइटी समिति के संरक्षक पद के लिए आइटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति से अनुरोध किया था. एनआर नारायणमूर्ति (NR Narayana Murthy) ने 26 जुलाई 2011 को राज्य सरकार का अनुरोध स्वीकार किया. ज्ञातव्य हो कि पश्चिम बंगाल आइटी समिति के अध्यक्ष सैम पित्रोडा हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation