देश में अभी तक का सबसे बड़ा रोड टनल प्रोजेक्ट 4 जनवरी 2016 को आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपर्स को बिडिंग के जरिए मिल गया है. 10,050 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट कश्मीर में जोजी ला टनल बनाने के लिए है.
- साउथ ईस्ट एशिया में 14.08 किलोमीटर की यह सबसे बड़ी टनल होगी.
- इसे 3,528 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा.
- इस टनल के बनने के बाद श्रीनगर और लेह के बीच पूरे साल कनेक्टिविटी उपलब्ध रहेगी.
- अभी इन दोनों जगहों को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे साल में छह महीने बर्फ की वजह से बंद रहता है.
- जम्मू और कश्मीर में ट्रांसपोर्ट के रणनीतिक महत्व को देखते हुए रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज मिनिस्टर इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करना चाहती है.
- आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रोजेक्ट के लिए समझौता पत्र दे दिया गया है.
- आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर अक्टूबर 2016 तक कंस्ट्रक्शन शुरू कर सकती है.
- प्रोजेक्ट पूरा होने में सात वर्ष का समय लगेगा क्योंकि आईआरबी साल में केवल छह महीने ही काम कर पाएगी.
- श्रीनगर और लद्दाख को जोड़ने वाला हाइवे सर्दी के मौसम में भारी बर्फबारी की वजह से बंद हो जाता है और गर्मी में ही खुलता है.
- आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को कॉम्पिटिटिव बिडिंग के जरिए यह प्रोजेक्ट मिला है.
- इसके लिए एग्रीमेंट में 22 वर्षों की कंसेशन पीरियड है, जिसमें कंस्ट्रक्शन के लिए सात वर्ष शामिल हैं.
- आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन शुरू होने पर मिनिस्ट्री से 981 करोड़ रुपये की सेमी-एनुअल एन्युइटी मिलेगी.
- एचसीसी, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स और एस्सेल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने भी इस प्रोजेक्ट में बिडिंग की थी. फाइनल बिडिंग से पहले इन कंपनियों ने अपना नाम वापस ले लिया.
- प्रोजेक्ट की 75 पर्सेंट फंडिंग डेट और 25 पर्सेंट इक्विटी के जरिए की जाएगी.
- आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को सात वर्ष के लिए इक्विटी में इनवेस्ट करना होगा.
- डेट के लिए आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ टाई-अप करेगी.
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में-
भारतीय राजमार्ग निर्माण कंपनी, आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई में है. 1938 में स्थापित यह आईआरबी समूह का हिस्सा है. वीरेंद्र डी महिस्कर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक है. बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (बीओटी) सड़क परियोजना निष्पादित करने वाले उपक्रमों में सबसे बड़े ऑपरेटरों में से एक है. उल्लेखनीय परियोजनाओं में इसके द्वारा निर्मित मुंबई पुणे एक्सप्रेस और अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation