इटली की एक न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बलरुस्कोनी को कर चोरी का दोषी करार देते हुए 26 अक्टूबर 2012 को 4 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई. सिलवियो बलरुस्कोनी सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं. इटली में अंतिम निर्णय से पहले मामलों को अपील के दो स्तरों से पार होना होता है.
न्यायालय ने अमेरिकी फिल्मों को टेलीविजन पर दिखाए जाने के अधिकार खरीदने के एक मामले में सिलवियो बर्लुस्कोनी को दोषी करार दिया. सिलवियो बलरुस्कोनी के व्यवसाय से जुड़े कई मामलों में उनके खिलाफ जांच चल रही थी.
विदित हो कि वर्ष 2011 में सिलवियो बर्लुस्कोनी को इटली के खराब आर्थिक हालात से उपजे दबावों के चलते प्रधानमंत्री पद छोडना पडा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation