भारतीय रंगमंच कर्मी इब्राहिम अल्काजी को फ्रांस के शीर्ष सांस्कृतिक पुरस्कार नाइट आफ द आर्डर आफ आटर्स एंड लेटर्स से 28 सितंबर 2012 को सम्मानित किया गया.
इब्राहिम अल्काजी को भारत में रंगमंच की स्थापना एवं उसके विकास में योगदान तथा फोटोग्राफी के खजाने के संरक्षण हेतु यह पुरस्कार दिया गया.
इसके साथ ही फ्रांस सरकार ने ललित कला और संस्कृति के संरक्षण में इब्राहिम अल्काजी की ओर से किए गए कार्य के लिए उन्हें द यूनीवर्सल मैन की उपाधि भी दी.
इब्राहिम अल्काजी को वर्ष 1966 में पद्म श्री, वर्ष 1991 में पद्म भूषण और वर्ष 2010 में भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण प्रदान किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation