डॉ. भीमराव अंबेडकर के 54वें निर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने 15 नई योजनाओं का लोकार्पण लखनऊ में 6 दिसंबर 2010 को किया. इनमें बाबा साहब के नाम पर पांच, गौतम बुद्ध के नाम पर दो तथा कांशीराम के नाम पर एक योजना शामिल है. प्रमुख योजनाएं निम्नलिखित हैं.
• डॉ. भीमराव अंबेडकर गोमती पार्क लखनऊ. गोमती बैराज के पास नदी के दाहिने तट पर
• डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल को लोहिया पथ से जोड़ने वाला नवीनीकृत अंबेडकर सेतु
• डॉ. भीमराव अंबेडकर गोमती विहार खंड-1 में डॉ. अंबेडकर की चौमुखी प्रतिमा
• डॉ. अंबेडकर गोमती पार्क में हाथी पर सवार बाबा साहब की आदमकद मूर्ति
• आगरा नगर में प्राचीन स्ट्रैची रेलवे पुल के निकट निर्मित अंबेडकर सेतु का लोकार्पण
• डॉ. भीमराव अंबेडकर गोमती विहार खंड-1, 2, 3 व 4 के पास पार्किग स्थल
• डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के लिए ओवर ब्रिज
• डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल का प्रशासनिक भवन
• गोमती नगर में हैनीमैन चौराहे के पास पूर्वोत्तर रेलवे समपार संख्या-2 पर बना गौतमबुद्ध सेतु
• डॉ. भीमराव अंबेडकर गोमती पार्क के पास बुद्ध पार्किग स्थल
• गोमती बैराज को लक्ष्मण मेला मैदान से जोड़ने वाला कांशीराम उपरिगामी सेतु
• गाजियाबाद-सहारनपुर मार्ग पर एल्ट सेंटर के पास रेल समपार संख्या 4 पर निर्मित रेलवे उपरिगामी सेतु
Comments
All Comments (0)
Join the conversation