भारत के उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने 26 फ़रवरी 2014 को 'अंबेडकर अवेकनिंग इंडियाज सोशल काँसाइंस' किताब का लोकापर्ण किया. पुस्तक डॉ. नरेंद्र जाधव ने लिखी है. नरेन्द्र जाधव योजना आयोग के एक सदस्य है.
यह पुस्तक डॉ. अम्बेडकर की पहली बौद्धिक जीवनी है. अंग्रेजी भाषा में डा. अम्बेडकर पर लिखी गई केवल एक जीवनी है. यह धनंजय कीर द्वारा लिखा गई थी और 1954 में प्रकाशित हुई थी. डॉ. अंबेडकर की दो अन्य उल्लेखनीय आत्मकथाएँ मराठी में हैं और यह 1960 के दशक में लिखा गई थी.
सभी तीनों जीवनी लेखक डॉ. अम्बेडकर के घनिष्ठ सहयोगी थे और व्यक्तिगत रुप से उनके साथ बातचीत करने के लिए सक्षम थे.
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर एक महान समाज सुधारक, मानव अधिकारों के एक अथक चैंपियन और भारत के दलित जनता के एक उद्धारक थे जिन्होंने आधुनिक भारत की सामाजिक चेतना जगाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया.
लेखक के बारे में
नरेंद्र जाधव एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, नीति निर्माता, शिक्षाविद्, सामाजिक वैज्ञानिक और सर्वश्रेष्ठ बिक्री लेखक है। उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के इंडियाना विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री हासिल की है.
नरेंद्र जाधव वर्तमान में शिक्षा, श्रम, रोजगार कौशल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की जिम्मेदारियों के साथ योजना आयोग के सदस्य के रूप में सेवारत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation