भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने इंडोनेशियन मास्टर्स ग्रां प्री. गोल्ड टूर्नामेंट-2014 के पुरुष एकल का ख़िताब जीता. एचएस प्रणॉय ने फाइनल मैच में इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को 21-11, 22-20 से हराया. फाइनल मैच पालमबंग (इंडोनेशिया) में 14 सितंबर 2014 को खेला गया. इंडोनेशियाई मास्टर्स ग्रां. प्री. गोल्ड टूर्नामेंट की इनामी राशि 1,25,000 डॉलर है.
एचएस प्रणॉय से संबंधित तथ्य
• 22 वर्षीय एचएस प्रणॉय के करियर का यह पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है.
• एचएस प्रणॉय को इंडोनेशियन मास्टर्स ग्रां प्री. गोल्ड टूर्नामेंट-2014 के फाइनल के समय पांचवीं वरीयता प्राप्त थी.
• एचएस प्रणॉय होचिमिंह सिटी में आयोजित 50000 डॉलर की ईनामी राशि वाले वियतनाम ग्रां प्री.-2014 में उप विजेता रहे थे.
• एचएस प्रणॉय ने वर्ष 2010 में युवा ओलिंपिक में लड़कों के एकल में रजत पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation