नेशनल मिनरल डवलपमेंट कॉरपोरेशन पावर लिमिटेड (एनएमडीसी) ने आईएलएफएस एनर्जी डवलपमेंट लिमिटेड (आईईडीसीएल) के साथ उत्तरप्रदेश के गोंडा में 500 मेगावाट क्षमता का बिजली संयंत्र लगाने के समझौते पर 21 अगस्त 2013 को हस्ताक्षर किए.
इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न प्रतिष्ठान एनएमडीसी पॉवर लिमिटेड और मेसर्स आईएल एंड एफएस की सहायक कंपनी आईईडीसीएल के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और केंद्रीय बिजली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित थे. इस समझौता पत्र के अधीन उत्तर प्रदेश के गोंडा नामक स्थान पर 2x250 मेगावॉट का ताप बिजली संयंत्र संयुक्त रूप से लगाया जाना है.
इस परियोजना से गोंडा में बिजली संयंत्र के लगने से कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन प्राप्त होना है और क्षेत्र में बेहतर जीवन और औद्योगिक विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा. इस परियोजना से क्षेत्र का तेजी से विकास होना है और गोंडा के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होने हैं.
इस समझौता पत्र पर आईएल एंड एफएस के उपाध्यक्ष हरिशंकरण और एनएमडीसी पॉवर लिमिटेड के अध्यक्ष एन के नंदा ने हस्ताक्षर किए. अनुमान है कि यह परियोजना 3 वर्ष में पूरी कर ली जानी है और इस पर लगभग 3000 करोड़ रुपये खर्च होंने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation