सार्वजनिक क्षेत्र की तेल उत्खनन कंपनी ऑयल इंडिया और विपणन कंपनी इंडियन ऑयल (आइओसी) ने संयुक्त रूप से अमेरिकी शेल गैस की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. कोलोराडो स्थित नियोबरारा ब्लॉक हेतु किया गया यह सौदा 428 करोड़ रुपए (8.25 करोड़ डॉलर) में हुआ. इस ब्लॉक की संचालक कैरिजो ऑयल एंड गैस है. शेल गैस क्षेत्र में ऑयल इंडिया और इंडियन ऑयल (आइओसी) द्वारा विदेश में यह पहला अधिग्रहण है.
समझौते के अनुसार डेनवर-जुलेस्बर्ग बेसिन स्थित इस ब्लॉक की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी ऑयल इंडिया और 10 प्रतिशत हिस्सेदारी आइओसी के पास रहेगी.
कैरिजो के पास नियोबरारा ब्लॉक में 61500 एकड़ क्षेत्र है. यहां प्रतिदिन 1850 बैरल तेल समतुल्य पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन होता है.
इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआइएल) और गेल इंडिया लिमिटेड ने अमेरिका में शैल गैस संपत्तियों का अधिग्रहण किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation