केंद्र सरकार ने 262.56 करोड़ रुपए के 17 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को 7 मई 2013 को मंजूरी प्रदान की. आर्थिक मामलात सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिशों पर इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
इन प्रस्तावों में सेनोफी-सिंथेलाबो (इंडिया) का प्रस्ताव भी शामिल है. सेनोफी-सिंथेलाबा का प्रस्ताव दवा कंपनी के अधिग्रहण से जुड़ा है. कंपनी ने 180 करोड़ रुपए मूल्य के एफडीआई का प्रस्ताव किया है.
विदित है कि जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें सात दवा क्षेत्र से हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation