केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने वाले मजदूरों को मुफ्त मोबाइल देने की योजना 30 जुलाई 2013 को प्रस्तावित की. इस कार्यक्रम का नाम भारत मोबाइल योजना (Bharat Mobile Scheme) रखा गया. यह कार्यक्रम योजना आयोग ने प्रस्तावित किया.
भारत मोबाइल योजना
• भारत मोबाइल योजना के तहत मोबाइल 100 दिन काम कर चुके मजदूरों को मुफ्त में दिए जाने हैं.
• योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार के एक सदस्य को मोबाइल दिया जाना है. इसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जानी है.
• इस मोबाइल की तीन वर्ष की वारंटी भी होगी, लेकिन इन्हें दूसरे के नाम हस्तांतरित नहीं किया जा सकेगा.
• प्रस्ताव के अनुसार, मोबाइल आपरेटरों को मोबाइल उपलब्ध कराने को कहा जाना है.
• मोबाइल बांटने का काम जिला प्रशासन के सहयोग से मोबाइल आपरेटरों द्वारा किया जाना है.
विदित हो कि वर्ष 2012-13 में मनरेगा के तहत लगभग पांच करोड़ परिवारों को ग्रामीण इलाकों में काम उपलब्ध कराया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation