केंद्र सरकार ने 1 जून 2015 से सेवाकर में 1.64 प्रतिशत की वृद्धि लागू की. इसके तहत सेवाकर की दर 12.36 प्रतिशत से बढ़कर 14 फीसदी हो गया. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इससे संबंधित घोषणा वर्ष 2015-16 के बजट भाषण के दौरान की थी.
केंद्रीय सेवाकर की बढ़ी नई दरें 16 सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी पर लागू होंगी. इसके चलते लोगों को मोबाइल फोन, होटल, रेस्तरां, मूवी का ऑनलाइन टिकट और कैब सर्विस सहित कई अन्य चीजों के लिए ज्यादा बिल चुकाना होगा. इसके साथ ही नए नियम के तहत जीवन बीमा कराने के लिए सरकार को ज्यादा टैक्स चुकाना होगा. अभी तक बिलों पर सेवा कर और शिक्षा उपकर मिलाकर 12.36 प्रतिशत सेवा कर देना होता था.
मुख्य सेवाओं में बदलाव का विवरण:
सफर महंगा
रेल से एसी और फर्स्ट क्लास का सफर महंगा होगा. एसी में 3.7 फीसदी सेवाकर लगता था, जो आधा फीसदी बढ़कर 4.2 फीसदी हो जाएगा. एसी कोच का 1,000 रुपये का टिकट अब 5 रुपये महंगा हो जाएगा.
हवाई यात्रा
घरेलू हवाई यात्रा प्रति हजार 10 रुपये का बोझ बढ़ेगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ान में प्रति हजार 20 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
होटल-रेस्त्रां में खाना
होटल-रेस्त्रां में खाना खाने पर 4.944 फीसदी सेवाकर लगता था. यदि किसी रेस्त्रां में 1,000 रुपये का खाना खाया तो पुरानी दरों के मुताबिक 1049 रुपये का भुगतान करना होता था, पर बढ़ी दरों (5.6 फीसदी) के बाद अब बिल बढ़कर 1056 रुपये हो जाएगा.
टेलीफोन का बिल
मोबाइल या लैंडलाइन का बिल पहले की दरों के मुताबिक 1000 रुपये पर 1,124 रुपये बनता था, लेकिन संशोधित सेवाकर के मुताबिक नया बिल 1,140 रुपये का होगा.
बीमा पर बोझ
जीवन बीमा प्रीमियम पर 0.5 फीसदी का बोझ बढ़ेगा. नए बीमा पर 3 फीसदी का सेवाकर लगता है, जो बढ़कर 3.5 फीसदी हो जाएगा, जबकि दूसरे साल 0.25 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.5 फीसदी से बढ़कर 1.75 फीसदी हो जाएगा.
प्रॉपर्टी खरीदना
एक करोड़ से कम की प्रॉपर्टी पर 3.5 फीसदी की दर से या उसकी आधार कीमत के 25 फीसदी पर 12.36 फीसदी सेवाकर चुकाना होगा. एक करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी पर 4.2 फीसदी की दर से या उसकी आधार कीमत के 30 फीसदी पर 14 फीसदी की दर से कर चुकाना होगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation