केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने केजी डी6 क्षेत्र में प्राकृतिक गैस उत्पादन में गिरावट के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और सहयोगी कंपनी बीपी पीएलसी पर 1.46 अरब डॉलर का जुर्माना किया. पेट्रोलियम मंत्रालय ने 2 मई 2012 को दोनों कंपनियों को भेजे नोटिस में पूर्व निर्धारित 1.235 अरब डालर की राशि में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर 1.46 अरब डॉलर जुर्माने के तौर पर जमा करने का आदेश दिया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनुसार केजी डी6 क्षेत्र में प्राकृतिक गैस भंडार के दबाव में कमी और पानी व रेत घुसने के कारण गैस का उत्पादन घटकर 2.7 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन रह गया है. जबकि मार्च 2010 में इस ब्लॉक से 5.3- 5.4 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन की दर से गैस उत्पादन हुआ था. और वित्त वर्ष 2012-13 के लिए आठ करोड़ घन मीटर प्रतिदिन के उत्पादन का अनुमान लगाया गया था.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्राकृतिक गैस भंडार के दबाव में कमी और पानी व रेत घुसने के कारण अनुमान से कम गैस का उत्पादन के तर्क को खारिज कर दिया. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज और सहयोगी कंपनी बीपी पीएलसी जानबूझकर कम उत्पादन कर रही है, जो उत्पादन भागीदारी अनुबंध के विरुद्ध है, इसलिए जुर्माना लगाया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation