क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रीगेज परील्ला (Bruno Rodriguez Parilla) 25 से 27 मई 2013 के बीच अपने आधिरकारिक दौरे के दौरान भारत आए. उन्होंने 27 मई 2013 को भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात की. दोनो विदेश मंत्रियों के बीच आपसी महत्व के द्विपक्षीय व्यापार, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.
भारत एवं क्यूबा के बीच ऐतिहासिक, प्रगाढ़ एवं दोस्ताना सम्बंध रहे हैं और इस बात का प्रमाण है कि दोनो देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों जैसे – खेल, हाइड्रोकार्बन, आईटी, बायोटेक्नोलॉजी तथा विकास को लेकर साझेदारी आदि में सहयोग बढ़ रहे हैं. दोनो पक्षों ने आपसी सहयोग के क्षेत्रों की भी पहचान की, जिसमे कृषि, फार्मास्यूटिकल्स और पर्यटन शामिल हैं.
भारत एवं क्यूबा दोनो ही वैश्विक स्तर पर कई मुद्दों पर समान मत परिप्रेक्ष्य रखते हैं.
क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रीगेज परील्ला (Bruno Rodriguez Parilla) 25 से 27 मई 2013 के बीच अपने आधिरकारिक दौरे के दौरान भारत आए. उन्होंने 27 मई 2013 को भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात की. दोनो विदेश मंत्रियों के बीच आपसी महत्व के द्विपक्षीय व्यापार, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.
भारत एवं क्यूबा के बीच ऐतिहासिक, प्रगाढ़ एवं दोस्ताना सम्बंध रहे हैं और इस बात का प्रमाण है कि दोनो देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों जैसे – खेल, हाइड्रोकार्बन, आईटी, बायोटेक्नोलॉजी तथा विकास को लेकर साझेदारी आदि में सहयोग बढ़ रहे हैं। दोनो पक्षों ने आपसी सहयोग के क्षेत्रों की भी पहचान की, जिसमे कृषि, फार्मास्यूटिकल्स और पर्यटन शामिल हैं।
भारत एवं क्यूबा दोनो ही वैश्विक स्तर पर कई मुद्दों पर समान मत परिप्रेक्ष्य रखत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation