भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने वर्ष 2020 के ओलंपिक खेलों तक देश में आयोजित होने वाले बड़े अंतरराष्ट्रीय खेलों से जुड़े कार्यों की निगरानी और समन्वय के लिए एक संचालन समिति के गठन का निर्णय 11 सितम्बर 2013 को किया.
समिति के सदस्य
इस समिति की अध्यक्षता भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सचिव (खेल) द्वारा की जानी है. समिति के अन्य सदस्यों में भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक, संयुक्त सचिव (खेल), संयुक्त सचिव (विकास), संबंधित विभाग से सरकार द्वारा नियुक्त एक पर्यवेक्षक, राष्ट्रीय खेल परिसंघ का एक सदस्य, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि, संबंधित खेल का प्रमुख प्रशिक्षक, कार्यकारी निदेशक (टीम्स, एसएआई) शामिल होने है.
संचालन समिति के कार्य
• संभावित प्रत्याशियों के नाम पर निर्णय लेना.
• प्रत्येक 3 महीने में संभावित प्रत्याशियों के प्रदर्शन का आकलन करना और यह निर्णय लेना कि किसे टीम में बनाए रखना है, निकाला जाना है या शामिल करना है.
• भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक द्वारा किसी कारणवश नहीं सुलझाए जा सके मामलों को देखना.
• अतिरिक्त कोष की व्यवस्था के साथ ही ऐसे मामलों को देखना जिन पर मंत्रालय द्वारा जल्दी निर्णय लिया जाना है.
• ऐसे किसी भी अन्य गतिविधियों की देखरेख करना, जो किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के लिए जरूरी हों.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation