चिली में 1 अप्रैल 2014 को आई 8.2 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई.
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ अमरीकी के अनुसार चिली के उत्तर में 8.2 तीव्रता का भूकंप स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 46 मिनट (23:46 जीएमटी) पर दर्ज किया गया. जिसके बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (टीडब्लूसी) ने लातिन अमरीका के प्रशांत तट के सभी देशों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी. जिसे बाद में केवल चिली और पेरू के लिए सीमित कर दिया गया.
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ अमरीकी के अनुसार चिली में आए भूकंप का केंद्र समुद्र तल से 10 किलोमीटर नीचे था. यह जगह खनन क्षेत्र इक्विक्यू से 86 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है.
सुनामी से संबंधित मुख्य तथ्य:-
समुद्र के भीतर जब अचानक बड़ी तेज़ हलचल होने लगती है तो उसमें उफान उठता है, जिससे लंबी और बहुत ऊंची लहरों उठना शुरू हो जाता है, जो ज़बरदस्त आवेग के साथ आगे बढ़ती है. इन्हीं लहरों के आवेग को ‘सुनामी’ कहते हैं. दरअसल सुनामी जापानी शब्द है जो ‘सू’ और ‘नामी’ से मिल कर बना है. ‘सू’ का अर्थ है समुद्र तट औऱ ‘नामी’ का अर्थ है लहरें.
सुनामी सैकड़ों किलोमीटर चौड़ाई वाली लहरें होती हैं, जब ये तट के पास आती हैं, तो लहरों का निचला हिस्सा जमीन को छूने लगता है एवं इनकी गति कम हो जाती है, और ऊँचाई बढ़ जाती है. सुनामी की गति 420 किलोमीटर प्रति घण्टा तक, और ऊँचाई 10 से 18 मीटर तक होती है. सुनामी अक्सर समुद्री भूकम्पों की वजह से पैदा होती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation