भारत की स्कवॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने आईजेएम लैंड पेनांग ओपन का खिताब 28 अक्टूबर 2012 को जीता. यह चिनप्पा का सातवां डब्ल्यूएसए विश्व टूर खिताब है.
जोशना चिनप्पा ने मलेशिया की सिति मुनिराह को 11-9, 11-7, 11-1 से पराजित किया. दोनों के बीच 34 मिनट तक मुकाबला चला.
जोशना चिनप्पा के नाम सबसे कम उम्र में नैशनल चैंपियन बनने का रेकॉर्ड भी है. वह वर्ष 2004 में सैफ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
वर्ष 1986 में चेन्नई में जन्मी जोशना चिनप्पा भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जो ब्रिटिश स्क्वॉश चैंपियनशिप अंडर 19 कैटिगरी की चैंपियन बनीं. उन्होंने वर्ष 2003 में यह खिताब जीता था. जोशना चिनप्पा वर्ल्ड जूनियर स्क्वॉश चैंपियनशिप की रनरअप रह चुकी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation