झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिलीप कुमार सिन्हा को झारखंड का मुख्य सूचना आयुक्त (CIC: chief information commissioner) किया गया. झारखंड के राज्यपाल एमओएच फारुक ने राज्य सरकार के अनुमोदन को 2 अगस्त 2011 को मंजूरी प्रदान की.
झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिलीप कुमार सिन्हा का नाम राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के लिए चयनित कर राज्यपाल की मंजूरी हेतु भेजा था. झारखंड के राज्यपाल एमओएच फारुक ने सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 15 के तहत राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति की.
दिलीप कुमार सिन्हा के झारखंड का मुख्य सूचना आयुक्त बनने से पूर्व इस पद पर प्रभारी मुख्य सूचना आयुक्त राम विलास गुप्ता थे. ज्ञातव्य हो कि झारखंड के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त सेवानिवृत्त न्यायाधीश हरीशंकर प्रसाद थे. उनके इस पद से सेवानिवृत होने के बाद सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिलीप कुमार सिन्हा राज्य के दूसरे मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए. इस बीच प्रभारी मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति की जा रही थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation