दक्षिण कोरिया ने 3 जून 2015 को देश में निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
दक्षिणी कोरियाई सेना ने देश की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे की उपस्थिति में दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया. एक टन के पेलोड के साथ 800 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकने वाली यह मिसाइल उत्तरी कोरिया के किसी भी क्षेत्र को निशाना बना सकती है.
इस मिसाइल को वर्ष 2012 में अमेरिका के साथ हुए समझौते के बाद विकसित किया गया है. इस समझौते के तहत उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु अथवा मिसाइल हमलों की स्थिति में सुरक्षा उपाय अपनाने के दृष्टिकोण से दक्षिण कोरिया को लंबी दूरी की मिसाइल बनाने की अनुमति दी गई थी.
गौरतलब है कि मई 2015 में उत्तर कोरिया ने घोषणा की थी कि उसने सबमरीन लांच्ड बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) का सफल परीक्षण किया है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation