
दुनिया भर में 22 मार्च 2014 को विश्व जल दिवस मनाया गया. इस वर्ष का थीम था जल और ऊर्जा. इसके तहत लोगों में जल और ऊर्जा के बीच के संबंधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की गई. विश्व जल दिवस पानी के संतुलित खपत और संरक्षण के लिए मनाया जाता है.
इस दिन को संयुक्त राष्ट्र जल दशक कार्यक्रम पर बहस और टोकियो में पत्रकारों के साथ कार्यशाला, विश्व जल विकास रिपोर्ट जारी करना, वॉटर फॉर लाइफ अवॉर्डस देकर, उच्च स्तरीय नीति पैनल, संबंधित इवेंट्स और महत्वपूर्ण भाषणों के साथ मनाया गया.
विश्व जल दिवस के बारे में
स्वच्छ जल के महत्व के प्रति ध्यानाकर्षण और स्वच्छ जल के स्रोतों के सतत प्रबंधन की हिमायत करने के लिए हर वर्ष 22 मार्च को संयुक्त राष्ट्र विश्व जल दिवस मनाता है. साल 1992 में पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन (यूएनसीईडी) में स्वच्छजल पर अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की सिफारिश की गई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूएनसीईडी की सिफारिश को स्वीकर किया और पहला विश्व जल दिवस 22 मार्च 1993 को मनाया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation