रैमन मैगसेसे पुरस्कार 2011 (Ramon Magsaysay Award for 2011) के लिए दो भारतीय नीलिमा मिश्रा और हरीश हांडे का नाम चयनित किया गया. महाराष्ट्र में गरीबों को कर्ज देने वाली नीलिमा मिश्रा और सौर ऊर्जा के इस्तेमाल की तकनीक को आगे बढ़ाकर आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हरीश हांडे का नाम 27 जुलाई 2011 को चयनित किया गया.
वर्ष 2011 के लिए कुल छह लोगों/संस्था को रैमन मैगसेसे पुरस्कार फिलिपींस की राजधानी मनीला में 31 अगस्त 2011 को दिया जाना है. रैमन मैगसेसे पुरस्कार फाउंडेशन की अध्यक्ष कामेनसिता टी अबेला के अनुसार दो भारतीयों नीलिमा मिश्रा और हरीश हांडे के अलावा इंडोनेशिया में लड़कियों के लिए इस्लामिक स्कूल खोलने वाले हसनैन जुआनी, माइक्रो हाइड्रो पावर तकनीक को इंडोनेशिया में बढ़ावा देने वाले त्राई मुमपुनी एवं कंबोडिया में लोकतंत्र बहाली के लिए काम कर रहे कॉल पनाह को रैमन मैगसेसे पुरस्कार 2011 के लिए चयनित किया गया. फिलिपींस की कल्याणकारी संस्था एआइडीएफआइ को भी वर्ष 2011 के लिए रैमन मैगसेसे पुरस्कार दिया जाना है.
रैमन मैगसेसे पुरस्कार: रैमन मैगसेसे पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1957 में फिलीपिंस के राष्ट्रपति रैमन मैगसेसे के नाम पर किया गया था. इसे एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है. रैमन मैगसेसे पुरस्कार प्रति वर्ष छः श्रेणियों में दिया जाता है -
सरकारी सेवा (Government Service)
जन सेवा (Public Service)
सामुदायिक नेतृत्व (Community Leadership)
पत्रकारिता, साहित्य, और सर्जनात्मक संचार कला (Journalism, Literature and Creative Communication Arts)
शांति और अंतरराष्ट्रीय समझ (Peace and International Understanding)
उभरता हुआ नेतृत्व (Emergent Leadership)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation