सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक ने अपने आधार दर में चौथाई फीसदी की वृद्धि की. इंडियन बैंक का आधार दर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 10.25 प्रतिशत कर दिया. साथ ही इंडियन बैंक ने प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) भी 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 14.50 प्रतिशत कर दिया.
इलाहाबाद बैंक ने आधार दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 10.25 प्रतिशत और बीपीएलआर 14.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 14.50 प्रतिशत कर दिया. जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने चुनिंदा एफडी पर ब्याज दरों में आधा प्रतिशत तक की वृद्धि की. ओबीसी ने तीन से पांच साल की अवधि के लिए मियादी जमाओं पर ब्याज दर मौजूदा 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.25 प्रतिशत कर दिया. इसी तरह पांच से 10 साल की अवधि के लिए जमाओं पर अब पहले से आधा फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
सार्वजनिक क्षेत्र के एक और बैंक आइडीबीआइ ने 46 से 90 दिन, सात से दस साल और पांच साल की जमाओं पर ब्याज दरों में आधा फीसदी वृद्धि की. इन जमा योजनाओं के तहत ग्राहकों को एक करोड़ रुपये तक की जमा पर 6.50 के बजाय 7 प्रतिशत का ब्याज सालाना दिया जाएगा. पांच साल की लॉक इन अवधि वाली कर बचत योजनाओं पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 9.25 फीसदी की गई. आइडीबीआइ की नई दरें 14 जुलाई 2011 से प्रभावी हो गई.
निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने 46-90 दिन की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर ब्याज दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया. साथ ही 91-180 दिन की जमाओं पर दर सात से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई. नई दरें 13 जुलाई 2011 से प्रभावी हो गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation