विदेशी पर्यटकों से होने वाली विदेशी मुद्रा आय (Foreign Exchange Earnings-FEE) में मई 2013 में वर्ष 2012 के इसी माह के मुकाबले नौ फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई.
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से 11 जून 2013 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष मई माह में पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा आय 6089 करोड़ रूपये (1.109 बिलियन अमेरिकी डॉलर) थी जबकि मई 2013 में यह आय 5562 करोड़ रूपये (1.023 बिलियन अमेरिकी डॉलर) थी.
वर्ष 2013 में जनवरी से मई माह तक विदेशी मुद्रा आय 7.993 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी जो वर्ष 2012 के इसी अंतराल के दौरान हुई विदेशी मुद्रा आय 7.297 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 9.5 फीसदी अधिक रही.
इसके अतिरिक्त मई 2013 माह में विदेशी पर्यटकों का आगमन (Foreign Tourists Arrivals) 3.84 लाख रहा जबकि पिछले वर्ष इसी माह में यह संख्या 3.72 लाख थी और मई 2011 माह में 3.83 लाख थी. इस प्रकार मई 2013 माह में आए विदेशी पर्यटकों की संख्या पिछले वर्ष के इसी माह में आए पर्यटकों के मुकाबले 3.2 फीसदी अधिक थी.
भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय विदेशी पर्यटकों के आगमन के माहवार आकड़े विभिन्न बंदरगाहों से प्राप्त आकड़ों के आधार पर जारी करता है जबकि विदेशी मुद्रा आय का आकलन भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त आकड़ों के आधार पर करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation