पृथ्वी पर सबसे पुराना जीवाश्म पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के स्ट्रीले पूल (Strelley Pool rock formation in Western Australia) नामक क्षेत्र में मिला. यह जीवाश्म 3.4 अरब वर्ष पुराना है.
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक डॉ डेविड वेके के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के एक दल ने इस जीवाश्म को खोजा. वैज्ञानिकों की यह खोज जर्नल नेचर जियोसाइंस में अगस्त 2011 के तीसरे सप्ताह में प्रकाशित हुआ.
अब तक प्राप्त सबसे पुराने इस जीवाश्म ने प्रमाणित किया कि लगभग 3.4 अरब साल पहले ऑक्सीजन मुक्त वातावरण में जीवाणु रहते थे. क्योंकि उस समय धरती बहुत गर्म थी और अक्सर ज्वालामुखी फटते रहते थे. समुद्री पानी का तापमान कम से कम 40 से 50 डिग्री सेल्सियस रहता था. पृथ्वी पर जमीन बहुत कम थी.
साथ ही इस खोज से शुरूआती समय के सल्फर आधारित जीवन के बारे में संकेत भी मिलते हैं. ऊर्जा और वृद्धि के लिए जीवन को इन्हीं सल्फर आधारित तत्वों पर आधारित रहना पड़ता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation