पोप फ्रांसिस ने 27 अप्रैल 2014 को दो सेवानिवृत पोप, जॉन 23वें एवं जॉन पॉल द्वितीय, को संत का दर्जा प्रदान किया. यह पहला ऐसा मौका है जबकि एक साथ दो पोप को संत (Saint) के सम्मान से सम्मानित किया गया. पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्वायर में आयोजित एक समारोह के दौरान इस संबंध में घोषणा की.
पोप जॉन पॉल द्वितीय अक्टूबर 1978 से अप्रैल 2005 तक पोप थे जबकि पोप जॉन 23वें 1958 से जून 1963 तक पोप थे.
पोप फ्रांसिस ने संत का दर्जा प्रदान करते हुए दोनो पोप को वेटिकन की सेवा लगे रहने के कारण ‘मेन ऑफ करेज (Man of Courage)’ के रूप में प्रशंसा की.
स्मृतिचिंह्न के तौर पर, पोप जॉन पॉल द्वितीय के रक्त से भरा एक कंटेनर और पोप जॉन 23वें की त्वचा का एक टुकड़ा अल्टर (Altar) के समीप स्थापित किया गया. अल्टर एक ऐसी कृत्रिम बनावट होती है, जहां धार्मिक उद्देश्यों से बलिदान दिये जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation